टीवी की खूबसूरत अदाकारा मौनी रॉय ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी कर ली है। इस जोड़े ने गोवा के फाइव स्टार रिजॉर्ट में मलयाली रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की है। बता दें कि मौनी एक बंगाली परिवार से हैं जबकि सूरज बेंगलुरु के एक जैन परिवार से ताल्लुक रखते हैं। जिसकी वजह से इस जोड़े ने मलयाली और बंगाली दोनों रीति.रिवाजों के अनुसार शादी करने का फैसला किया है।
मौनी का यह लुक कभी नहीं आया नजारा
शादी के मुख्य फंक्शन के लिए मौनी ने पारंपरिक लाल और सुनहरे बॉर्डर वाली बंगाली स्टाइल की पट्टू साड़ी को चुना था। जिसमें वह बहुत सुंदर लग रही थीं। वहीं बात करें सूरज की, तो उन्होंने इस दौरान बेज कलर का कुर्ता और सफेद रंग की प्लीट्स वाली धोती पहनी थी।
जोड़े को सब्यसाची ने किया तैयार
अदाकारा की इस कॉटन सिल्क साड़ी को इंडियन फेमस फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची ने डिज़ाइन किया था। साड़ी का बेस कलर जहां एकदम वाइट रखा था, तो वहीं इसके साथ उन्होंने लाल रंग का ब्लाउज मैच किया था।
कपड़ों के साथ ट्रेडिशनल जूलरी को किया क्लब
शाही मलयाली दुल्हन बनीं मौनी रॉय ने अपने ब्राइडल लुक को कम्पलीट करने के लिए गोल्ड से बनी ट्रेडिशनल टेम्पल जूलरी पहनी थीए जिसमें नेक को कवर करता हुआ चोकर-रानी हार, सोने की चूड़ियों, खूबसूरत कमरबंद-माथा पट्टी और झुमके शामिल थे।
मेकअप एकदम एलिगेंट
जहां तक मेकअप की बात है, तो नई दुल्हन ने इसे बहुत ही मिनिमल रखा था। मौनी ने अपनी आंखों को स्मोकी टच दिया था। जिसके साथ न्यूड लिप्स और लाल बिंदी के साथ खुद को ग्लैम लुक दिया। वहीं बालों को उन्होंने गजरे के साथ स्टाइल करते हुए स्लीक बन बनाया थाए जिसमें वह वास्तव में एक मलयाली दुल्हन लग रही थीं।
नहीं रोक पाएं दोनों खुद को
इस बात में कोई दोराय नहीं कि दुल्हन बनीं मौनी रॉय बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं आपको बता दें कि जैसे ही सूरज उन्हें जयमाल पहनाई वैसे ही अदाकारा ने उन्हें गले लगा लिया।
जमकर बरसे फूल
मौनी-सूरज ने जैसे ही शादी की रस्मों को पूरा किया। वहां मौजूद रिश्तेदार ने नवविवाहित जोड़े पर जमकर फूलों की बारिश की।