Select Page

इस राशि वालो को मिलेगा आज शुभफल, इनको मिलेंगे नौकरी में नए अवसर

इस राशि वालो को मिलेगा आज शुभफल, इनको मिलेंगे नौकरी में नए अवसरScore 0%Score 0%

आज माघ महीने की कृष्ण पक्ष की द्वितीया के दिन सूर्योदय के समय अश्लेषा नक्षत्र है व चंद्रमा कर्क राशि में विराजमान सूर्य तथा शनि मकर में विराजमान है शेष की स्थितियां पहले जैसी ही है। आज मेष मकर की राशि के जातक राजनीति की फील्ड में लाभ पाएंगे तुला और मकर राशि के जातक कि व्यवसाय में प्रगति के अवसर दिख रहे हैं वहीं में स्वर धनु राशि के छात्र नवीन अफसरों की प्राप्ति पाएंगे।

मेष राशि –आज इन जातकों को व्यवसाय से संबंधित कोई निर्णय लेने में असमंजस की स्थिति बनी रहेगी बैंकिंग तथा मीडिया से संबंधित जातक सफल रहेंगे आज इन्हे कंबल का दान करना चाहिए इनका शुभ रंग सफेद व लाल है।

वृष राशिफल– आज इन जातकों के लोगों को अपनी जॉब में एक नया चैलेंज मिलने का समय आ गया है लंबी यात्रा से बचने की जरूरत है इनका नीला वह हरा रंग शुभ होगा ऐसा दान करना चाहिए।

मिथुन राशिफल– व्यवसाई की नई योजना सफल हो सकती है इनका शुभ रंग सफेद व हरा है इन्हे कंबल का दान करना चाहिए।

कर्क राशिफल– इस राशि के जातकों का चंद्रमा शुभ है जो आपके कार्यों में इन्हें अधिकता से नवीन पद मिल सकते हैं छात्रों को कैरियर में सफलता की प्राप्ति होगी आज के दिन यह लोग धार्मिक कार्य में व्यस्त रहेंगे इनका शुभ रंग पीला नारंगी है इन्हें तेल का दान करना चाहिए

सिंह राशिफल– उन्नति होने से यह लोग आज खुश रहेंगे। कहीं रुके हुए काम पूरे होंगे चंद्रमा के प्रभाव के कारण रोग के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है पीला रंग इनके लिए शुभ है।

कन्या राशि–इन जातक के लोगों को नौकरी में परिवर्तन के अवसर मिल सकते हैं परिवार से दूर किसी स्थान पर जाने की संभावना है क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचने की जरूरत है इन जातकों को जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा संतान पक्ष की ओर से शुभ समाचार मिलने की संभावना है कार्य क्षेत्र में अफसरों का सहयोग मिल सकता है।

तुला राशि– इन जातक वाले लोगों को भवन सुख में वृद्धि हो सकती है नौकरी में इच्छा के विरुद्ध कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी भी मिल सकती है माता-पिता का सानिध्य मिलेगा परीक्षार्थियों को सुखद परिणाम मिलने की संभावनाएं है। इन जातक के लोगों की नौकरी में तरक्की की योग बन रहे आय के नए स्रोत विकसित हो सकते हैं।

वृश्चिक राशि– आत्मविश्वास में इन जातकों के लोगों में कमी रहेगी बातचीत करने में संतुलन बनाए रहे नौकरी के सिलसिले में विदेश यात्रा पर जा सकते हैं व्यय अधिक रहेगा तो वही आय में भी वृद्धि होगी इन जातक के लोगों के विदेश यात्रा जाने के योग बन रहे हैं स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा प्रतियोगी परीक्षाओं में सुखद परिणाम मिलने की संभावना है।

धनु राशि– इस जातक के लोगों का मन परेशान रहेगा परिवार में शांति बनाए रखने का प्रयास करें बौद्धिक कार्यों में इनकी व्यस्तता बढ़ सकती है वहीं वाहन सुख में वृद्धि होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं लाभ के अवसर मिलेंगे।

मकर राशि– इन राशि के जातकों को अपने माता पिता के स्वास्थ्य ध्यान रखने की जरूरत है जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा लेकिन स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं किसी प्रतियोगी परीक्षा एवं साक्षात्कार अधिकारियों के सुखद परिणाम मिलेंगे जातक के लोगों के नौकरी के योग बन रहे हैं लेकिन इन्हें व्यर्थ के विवादों में आने से बचना होगा।

कुंभ राशि– कुंभ राशि के जातकों में नौकरी में परिवर्तन की संभावना है पारिवारिक सुख में कमी आ सकती है किसी दूसरे स्थान पर जाना हो सकता है माता का सानिध्य मिलेगा कारोबार में परिवर्तन हो सकता है मन परेशान रहेगा स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है।

मीन राशि– इन जातक के लोगों का मन शांत रहेगा फिर भी इन्हें आत्मसयत रहने की जरूरत है नौकरी में तरक्की के अवसर मिलने की संभावना है। मन में निराशा एवं असंतोष के भाव रहेंगे परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का कार्यक्रम भी IMG 20220117 100044बन सकता है।

Review

0%

आज माघ महीने की कृष्ण पक्ष की द्वितीया के दिन सूर्योदय के समय अश्लेषा नक्षत्र है व चंद्रमा कर्क राशि में विराजमान सूर्य तथा शनि मकर में विराजमान है शेष की आज माघ महीने की कृष्ण पक्ष की द्वितीया के दिन सूर्योदय के समय अश्लेषा नक्षत्र है व चंद्रमा कर्क राशि में विराजमान सूर्य तथा शनि मकर में विराजमान है शेष की

इस राशि वालो को मिलेगा आज शुभफल, इनको मिलेंगे नौकरी में नए अवसर
0%

Advertisement

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023