PM Narendra Modi ने श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके को बधाई दी
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज अनुरा कुमारा दिसानायके को श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में उनकी जीत पर बधाई दी। श्री मोदी ने बहुआयामी सहयोग को और मजबूत करने हेतु श्रीलंका के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद जताई।
एक्स पर अपने एक पोस्ट में, श्री मोदी ने लिखा:
“श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर @anuradisanayake को बधाई। भारत की पड़ोस प्रथम नीति और विजन सागर में श्रीलंका का एक विशेष स्थान है। मैं हमारे लोगों तथा पूरे क्षेत्र के लाभ के लिए हमारे बहुआयामी सहयोग को और मजबूत करने हेतु आपके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।”
Congratulations @anuradisanayake, on your victory in the Sri Lankan Presidential elections. Sri Lanka holds a special place in India’s Neighbourhood First Policy and Vision SAGAR. I look forward to working closely with you to further strengthen our multifaceted cooperation for…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2024
Source: https://pib.gov.in/