राजनीति : राहुल गांधी के हिन्दुत्व वाले बयान पर सियासी बवाल, मुख्तर अब्बास नकवी बोले -कांग्रेस का यही हिंदुत्व विरोधी मंतर कांग्रेस को छूमंतर करेगा
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से हिंदुत्व पर दिए गए ताजा बयान को लेकर सियासी बवाल मच गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए हिंदुत्ववादियों पर निशाना साधा। इसके जवाब में बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है। राहुल ने ट्वीट कर लिखा –
एक हिंदुत्ववादी ने गाँधी जी को गोली मारी थी।
सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गाँधी जी नहीं रहे।
जहाँ सत्य है, वहाँ आज भी बापू ज़िंदा हैं!
एक हिंदुत्ववादी ने गाँधी जी को गोली मारी थी।
सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गाँधी जी नहीं रहे।जहाँ सत्य है, वहाँ आज भी बापू ज़िंदा हैं!#GandhiForever pic.twitter.com/nROySYZ6jU
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 30, 2022
बता दें कि 30 जनवरी को पूरे देश में उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलाने में अपने प्राणों की आहुति दे दी। इस दिन को शहीद दिवस कहा जाता है। 30 जनवरी को शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में राहुल ने ट्वीट किया था, जिसके बाद जमकर विरोध शुरू हो गया है। राहुल के इस ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, कांग्रेस का यही हिंदुत्व विरोधी मंतर कांग्रेस को छूमंतर करेगा। हिंदुत्व इस देश की आत्मा और संस्कृति है।
वहीं यूपी में बीजेपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने कहा, ये विभाजनकारी लोग हैं। कांग्रेस के आचार्य प्रमोद ने लिखा – क़ातिल सब “शर्मिंदा”
हैं,बापू अब भी “ज़िंदा”
हैं।
वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे और हिंदुत्व को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान की मांग जिन्ना ने की थी, इसलिए यदि कोई असली ‘हिंदुत्ववादी’ होता तो, वह गांधी को नहीं जिन्ना को गोली मारता।
मीडियाकर्मियों से संजय राउत ने कहा, “जिन्ना की मांग पाकिस्तान के गठन की थी। अगर कोई वास्तविक ‘हिंदुत्ववादी’ होता, तो वह गांधी को नहीं जिन्ना को गोली मारता। ऐसा कृत्य देशभक्ति का कार्य होता। गांधी जी के निधन पर आज भी दुनिया शोक में है।”
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी महात्मा को श्रद्धांजलि दी है। अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा –
“मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।”
सत्य व अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन एवं श्रद्धांजलि।