ट्रेंडिंगभारतमनोरंजन

प्रेग्नेंट भारती सिंह हुनरबाज की शूटिंग में गिरने से बची, पति ने लगाई फटकार –

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने पिछले कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने चाहने वालों को गुड न्यूज़ दी थी. कि वह मां बनने वाली है. जिसको लेकर हर्ष और भारती दोनों ही बहुत सीरियस हैं. अपने पहले बच्चे को लेकर दोनों ही काफी केयरफुली है. यहां तक की जब भारती को अपनी प्रेगनेंसी का पता चला तो उन्होंने काम करना भी बंद कर दिया था.

हाल ही में हुनरबाज की शूटिंग के दौरान भारतीय सिंह हुनरबाज के सेट पर गिरते-गिरते बची. जिस पर उनके पति हर्ष लिंबाचिया काफी नाराज हुए. और भारती की जमकर डांट लगाई. भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर उनके फैंस पेज पर काफी वायरल है. भारती सिंह अपने पति हर्ष के साथ हुनरबाज को  होस्ट कर रही है, और करण जौहर, परिणीति चोपड़ा और मिथुन इस शो के जजेस है. इस शो के सेट पर भारती के उछल कूद और मस्ती भरी हरकतें देखकर उनके पति हर्ष ने सख्त हिदायत दी है कि वह ऐसे घूमना फिरना बंद कर दे.

हर्ष ने लगाई फटकार –
कॉमेडियन भारती सिंह काफी समय से फैमिली प्लानिंग कर रही थी. और कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने फैंस को प्रेग्नेंट होने की खबर दी थी. जिससे उनके फैंस भी काफी खुश हुए. भारती ने यह भी कहा था कि वह प्रेगनेंसी के दौरान भी काम करती रहेंगी. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने खुद को भारत की पहली प्रेग्नेंट एंकर भी बताया था. कुछ हफ्ते से भारती कलर्स के फेमस शो हुनरबाज की शूटिंग कर रही है. और इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें भारती बता रही है की हुनरबाज की शूटिंग के दौरान मैं गिरने लगी थी, जिसकी वजह से हर्ष ने उनकी काफी डांट लगाई है. इस बात पर हर्ष बोलते हैं कि ज्यादा घूमेगी फिरेगी तो ऐसा नहीं चलेगा. इस पर भारती उनको किस कर लेती हैं.

Related Articles

Back to top button