राज्य

Punjab Assembly Election: बसपा ने पहली लिस्ट में 14 प्रत्याशियों को उतारा पंजाब के रण में, फगवाड़ा से जसवीर सिंह तो नवांशहर सीट से डॉ. नछत्तर पाल को टिकट

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर अब बसपा ने भी 14 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।गुरुवार शाम को बसपा पंजाब के अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने इनकी सूची जारी की। जसवीर सिंह खुद फगवाड़ा से उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती एवं बसपा पंजाब के प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल के दिशा निर्देशों के मुताबिक उम्मीदवार घोषित किये गए हैं।

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची को लखनऊ में पार्टी सुप्रीमो मायावती ने ग्रीन सिग्नल दे दिया। इसके बाद पार्टी की पंजाब इकाई ने 14 प्रत्याशियों की गुरुवार को घोषणा कर दी। पार्टी ने छह अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। फगवाड़ा से पंजाब में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी चुनाव लड़ेंगे।

इससे पहले संभावित 20 प्रत्याशियों की सूची पर पार्टी सुप्रीमो मायावती ने रोक लगा दी थी। पंजाब इकाई द्वारा 20 विधानसभा हलका प्रभारी घोषित किए थे जो सीट पर खुद को प्रत्याशी बताकर चुनाव प्रचार कर रहे थे, जिसके बाद लखनऊ से संभावित प्रत्याशियों की सूची पर रोक लगा दी थी। उस समय पार्टी की ओर से घोषणा की गई थी कि 20 जनवरी को लखनऊ से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जाएगी।

पूरी लिस्ट

1642690196

इनमें फगवाड़ा विधानसभा सीट से जसवीर सिंह गढ़ी, नवांशहर सीट से डॉ. नछत्तर पाल, पायल सीट से डॉ. जसप्रीत सिंह, भोआ सीट से राकेश महाशा ओर पठानकोट सीट से ज्योति भीम का नाम शामिल है।

वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर सीएम चन्नी चमकौर साहिब और सिद्धू अमृतसर पूर्व से चुनाव मैदान में उतरेंगे। वहीं उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा डेरा बाबा नानक सीट से चुनाव लड़ेंगे। हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन करने वाली सोनू सूद की बहन, मालविका सूद मोगा से चुनाव मैदान में उतरेंगी। मानसा सीट से कांग्रेस ने पंजाबी गायक और हाल ही में पार्टी में शामिल हुए सिद्धू मूसेवाला को टिकट दिया है।परगट सिंह जालंधर कैंट से और ओम प्रकाश सोनी अमृतसर सेंट्रल से चुनाव लड़ेंगे।

Related Articles

Back to top button