भारत

आज से शुरु होगा 15th BRICS Summit का आयोजन, 3 साल बाद आज होगी पहली मीटिंग । कई मुद्दों पर होगी विशेष चर्चा !

15th BRICS Summit: नई दिल्ली , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन ( 15th BRICS Summit) में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गए । ब्रिक्स समूह में ब्राजील  रुस, भारत , चीन और दक्षिण अऱ्पीका शामिल हैं। ब्रिक्स शिखर सममेलन 22-24 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। राष्ट्पति माटामला सिरिल रामफौसा (Matamela Cyril Ramaphosa) के निमंत्रण पर यह पीएम मोदी की दक्षिण अफ्रीका की तीसरी यात्रा होगी। यह यात्रा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच राजनियका सबधों की 30 सालगिरह का प्रतीक है। इस साल का ब्रिक्स समिट सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका की अद्यक्षता में हो रही है। इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का विषय है ‘ब्रिक्स औऱ अफ्रीका: पारस्परिक तेज विकास , सतत विकास और समावेशी बुपक्षवाद के लिए साझेदारी।’

40 साल बाद  पीएम मोदी ग्रीस की करेंगे यात्रा

दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की यात्रा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बयान में कहा है कि ‘ मैं दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में जोहान्सबर्ग में आयोजित होने वाले 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति  सिरिल रामफोसा  के नियंत्रण पर 22-24 अगस्त 2023 तक दक्षिण अफ्रीका गणराज्य का दौरा  कर रहा हूं।’  पीएम मोदी ने कहा कि ‘मैं जोहान्सबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने के लिए भी उत्सुक हूं। ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के नियंत्रण पर मै 25 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका से एथएंस की यात्रा करुंगा। इस  प्राचीन देश की यह मेरी पहली यात्रा होगी। मुझे 40 साल बाद ग्रीस की यात्रा करने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री होने का सम्मान मिला हैं।’

3  साल तक वर्चुअल हुई ब्रिक्स समिट

कोविड-19 महामारी के कारण लगातार तीन साल तक वर्चुअल बैठकों के बाद यह  पहला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होगा। जिसमें सदस्य देशों के प्रमुख खुद मौजूद रहने वाले हैं। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने पीएम मोदी की दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस यात्रा से पहले एक विशेष ब्रीफीिंग में कहा कि ‘मेजबान देश अफ्रीका ने निश्चित रुप से ब्रिक्स सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में अतिथि देशों को आमंत्रित किया है, जो वहां मौजूद रहेंगे।’ विदेश सचिव क्वात्रा ने कहा कि भारत से एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी बिजनेस बैठकों में हिस्सा लेने के लिए इन देशों की यात्रा कर रहा है।

एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी ब्रिक्स सम्मेलन में जा रहा

पीएम मोदी की यात्रा के ारे में जानकारी देेते हुए विनय क्वात्रा ने कहा है कि ’15वें  ब्रि्क्स शिखर सम्मेलन के लिए भारत से एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल, ब्रिक्स महिला बिजनेस एलायंस  और ब्रिक्स फोरम की बैठकों में हिस्सा लेने के लिए  दक्षिण अफ्रीका की यात्रा कर  रहा है।’ क्वात्रा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में मौजूद रहने वाले नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों के संदर्भ में प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम अभी भी तय किया जा रहा है। उम्मीद जताई गई है कि चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ पीएम मोदी की बैठक हो सकती है। दक्षिण अफ्रीका की अपनी यात्रा के दौरान पीए मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद आयोजित होने वाले  विशेष कार्यक्रम ‘ब्रिक्स- अफ्रीका आउटरीच और ब्रिक्स प्लस डायलॉग’ में भी हिस्सा लेंगे। इसमें दक्षिण अफ्रीका, विदेश मंत्रालय द्वारा बुलाए गए अन्य देश शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button
Share This
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks