जैसा कि हम जानते हैं राखी सावंत कुछ ना कुछ करके सोशल मीडिया और पब्लिक के बीच में चर्चा का विषय बनी रहती है कुछ ऐसा ही बीते दिन शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी के जन्मदिन वाले दिन भी हुआ। राखी सावंत और उनके पति बीते दिन शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी के जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए थे।
एक्ट्रेस राखी सावंत ने इवेंट के लिए ऑल डेनिम पहनावा चुना था उन्होंने पार्टी में ग्लूटेन फ्री केक का आनंद लेते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया और बाद में पपरेज के लिए पोज भी दिया।
पेपराज के लिए पोज देते समय राखी सावंत से एक कैमरामैन ने बोला कि मैं आपके सामने तो नोरा फतेही भी फेल है उस कैमरामैन की ऐसा बोलने पर रखी ने उसको जवाब में बोला कि ‘ बट आई लाइक नोरा फतेही ‘
वहीं जब राखी सावंत pap के लिए अपनी पिक्चर्स दे रही थी तभी उन्होंने वहां पर स्थित कैमरामैन को बोला कि दूर रह कर ही उसकी तस्वीरें ले उन्होंने इस बात को एक बार नहीं कई बार रिपीट किया और साथ ही उन्होंने यह भी बोला कि अगर कोई मेरे पास आएगा तो मैं उसके ऊपर 500 करोड़ रुपए का मानहानि लगा दूंगी इसे आप वीडियो में देख भी सकते हैं और सुन भी सकते हैं।
राखी सावंत हर एक इवेंट में खुद को केंद्रित करवा देते हैं उनके कपड़े हो या फिर उनके बोलने का अंदाज कोई ना कोई वजह बन ही जाती है उनको सुर्खियों पर लाने के लिए। राखी सावंत कई बार विवादों में रहीं हैं और उनके विवाद चर्चा का विषय बने हैं। 2018 में एक रेसलिंग कार्यक्रम में उन्हें बतौर मुख्य अतिथि दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए बुलाया गया था। वहीं एक महिला पहलवान ने वहां उपस्थित सभी दर्शकों को यह चेलेंज कर दीया कि किसी में दम हो तो मुझे हराकर के दिखाऐ।
जब कोई उससे मुकाबले के लिए नहीं आया तो यह चेलैंज राखी सावंत ने स्वीकार कर लीया। राखी रिंग में आ गई, और लडाई के दौरान उस विदेशी महिला पहलवान ने उन्हें उठा लिया और पटखनी दे दी। यह देखकर दर्शक उत्साहित हो गए। तालियां और सीटियां बजने लगीं, लेकिन राखी सावंत की हालत खराब हो गई। राखी सावंत करीब 8 मिनट तक उसी हालत में पड़ी रहीं। रेफरी ने आकर उठने को कहा तो वे उठ न सकीं। क्योंकि उनकी कमर में चोट लगी थी। फिर सिक्योरिटी गार्ड की मदद से उन्हें उठाया गया