108 megapixel कैमरा और 5000 mAh बैटरी के साथ अगले महीने लॉन्च होगा Redmi Note 11s
Redmi Note 11s भारत में अगले महीने 9 फरवरी को लांच होने वाला है लेकिन लॉन्च के पहले ही रेडमी के इस फोन के स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं. बात करें फोन के प्रोसेसर की तो Redmi Note 11s MediaTek Helio G96 4G SoC के साथ आता है जिसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा जा रहा है, फोन में 6.4 इंच का फुल HD AMOLED डिस्पले मिलेगा.
भारत में रेडमी इंडिया के ऑफिशियल अकाउंट द्वारा Redmi Note 11s के लांच का ऐलान किया गया था जिसमें कंपनी द्वारा एक टीज़र शेयर कर XIOMI ने लान्च से जुड़े मीडिया इनवाइट भी भेजा था, फोन की लॉन्च डेट के अलावा कंपनी द्वारा फोन की एक इमेज भी शेयर की गई जिसमें रेडमी नोट 11S स्मार्टफोन के बैक साइड को दिखाया गया… इस बैक इमेज से हम फोन में मौजूद क्वाड रीयर कैमरा सेटअप को देख सकते हैं
स्पेसिफिकेशन से पता चलता है कि फोन में 108 मेगापिक्सल का samsung ISOCELL HM2 प्राइमरी सेंसर दिया है जिसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस (Soni IMX 355 सेंसर) के साथ एक 2 मेगापिक्सल का Omnivision OV2A माइक्रो कैमरा और एक अन्य 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमेरा दिया हैं टीजर से यह बात भी सामने आती है कि रेडमी के फोन में 4G कनेक्टिविटी होगी यानी इस फोन में 5G सपोर्ट नहीं होगा…
बात करें फ्रंट कैमरा की तो फोन में 13 मेगापिक्सल का सैल्फी सेंसर का पंच-होल कैमेरा दिया गया है, इसके साथ ही फोन एंड्राइड 11 पर चलेगा.
एक अन्य रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि रेडमी नोट 11s में AMOLED डिस्पले दिया जा सकता है पिछले कुछ दिनों में यह फोन कुछ सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में भी दिखाया दिया था जिसमें भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) भी शामिल है.
XIOMI 26 जनवरी को अपनी रेडमी नोट 11 सीरीज का ग्लोबल लॉन्च करने जा रहे हैं इस दिन Redmi Note 11 5G, Redmi Note11 4G, Redmi Note 11 प्रो और साथ ही Redmi Note 11 प्लस के नए वेरिएंट भी देखे जा सकते हैं
बात करें पिछली कुछ खबरों की तो यह बात सामने निकल कर आती है कि पिछले साल चीन में लॉन्च हुएRedmi Note 11 सीरीज की तुलना में इन मॉडल्स में काफी बदलाव भी देखे जा सकते हैं