अपने डेब्यू मैच से शुरुआत करने वाले साकिबुल ने बनाया रणजी में विश्व रिकॉर्ड

साकिबुल गनी बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी 2021-22 से अपने डेब्यू की शुरुआत कर रहे है। साकिबुल ने अपने पहले मैच में ही तिहरा शतक जड़ दिया है ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज है इसके साथ ही अपने डेब्यू मैच में तीहरा शतक जड़ने का उन्होंने विश्व रिकॉर्ड भी बना लिया है।

शुक्रवार को बिहार के रणजी ट्रॉफी मैच में गनी ने मिजोरम के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 405 गेंदों पर 341 रन बनाए। मध्य प्रदेश के अजय रोहेरा के रिकॉर्ड को तोड़कर 22 साल के साकिबुल ने रणजी ट्रॉफी में विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है।

यह रणजी मैच कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में चल रहा है। वर्ष 2006 में पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज क्रिकेटरों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 624 रनों की पारी खेली थी। अभी तक रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड महाराष्ट्र के स्वप्निल गुगले और अंकित बावने (594) के नाम है।

Exit mobile version