मनोरंजन

विराट-अनुष्का की शादी पर कमेंट कर शोएब अख्तर हुए बुरी तरह ट्रोल, पढ़ें आगे…

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आए दिन क्रिकेटर विराट कोहली के साथ अपनी शादी को लेकर ट्रोल होती नजर आती हैं लेकिन एक्ट्रेस के फैंस हमेशा ही अपनी फेवरेट स्टार के साथ खड़े देखे गए, एक बार फिर अनुष्का के फैंस सोशल मीडिया पर उनका सपोर्ट करते दिखाई पड़ रहे हैं जहां पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर को अनुष्का के फैंस द्वारा जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है..

दरअसल हाल में ही शोएब अख्तर ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी पर कमेंट करते हुए कहा था कि अनुष्का से शादी करने के बाद भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का करियर अच्छा खासा प्रभावित हुआ है… विराट अनुष्का की शादी पर कमेंट करते हुए उन्होंने आगे कहा कि ‘अगर मैं भारत में होता और एक तेज गेंदबाज होता तो शायद मैं शादी ही नहीं करता, मैं अपने क्रिकेट पर फोकस करता और यही मेरी सोच है… यह कोहली का निजी फैसला है अगर आपने मुझसे पूछा होता तो मैं अपने क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करता’

शोएब अख्तर द्वारा दिया गया है यह बयान सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है अगर बात करें अनुष्का शर्मा के फैंस व यूज़र्स की है तो उन्हें शोएब अख्तर का यह कॉमेंट बिल्कुल भी पसंद नहीं आया, इसके साथ ही कई यूजर्स ने एक के बाद एक शोएब अख्तर को निशाने पर लेना शुरू कर दिया इसी क्रम में एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘शर्मनाक,, विराट कोहली की निजी जिंदगी पर कमेंट करके सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश की जा रही है बेहतर होगा कि वह पाकिस्तान में नागरिक को और क्रिकेट की दयनीय स्थिति के बारे में बोलें’

वही कुछ यूजर्स ने उन्हें याद दिलाया कि महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव जैसे कप्तानों ने शादी के बाद भी क्रिकेट के मैदान में कितनी अच्छी परफॉर्मेंस दी है एक यूजर ने ट्वीट किया कि ‘मैं बताता हूं शादी के बाद कपिल ने वर्ल्ड कप 83 जीता था, शादी के बाद धोनी ने वर्ल्ड कप 11 जीता… शोएब अख्तर को इसी तरह ट्विटर पर लगातार आड़े हाथ लिया जा रहा है

आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दिसंबर 2017 में इटली जाकर एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए उन्होंने पिछले साल जनवरी 2021 में अपनी पहली संतान भूमिका का इस दुनिया में स्वागत किया इसकी प्राइवेसी को मेंटेन रखने के लिए दोनों लगातार कोशिश करते रहे हाल ही में उनकी बेटी भूमिका की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थी जिसके बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने को शेयर करते हुए तमाम मीडिया हाउस से ऐसा ना करने की अपील की।

Related Articles

Back to top button