ट्रेंडिंग

जल्द ही इस साल ये कपल शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

Ranbir Kapoor And Alia Bhatt Wedding Could Be Happen …….अब ऐसा लग रहा है कि जल्द ही इस साल ये कपल शादी के बंधन में बंध जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया और रणबीर (Alia And Ranbir) की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से हो रही हैं. ये भी कहा जा रहा है कि ये कपल राजस्थान के रणथम्भोर में सात फेरे ले सकता है क्योंकि आलिया (Alia) और रणबीर (Ranbir) की ये फेवरेट डेस्टिनेशन है…….मालूम हो कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Vicky Kaushal And Katrina Kaif) ने भी राजस्थान के सिक्स सेंस में ही सात फेरे लिए थे. हालांकि रणबीर (Ranbir) और आलिया (Alia Bhatt) की शादी हमेशा ही किसी ना किसी वजह से टलती हुई नजर आई है.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कपल के एक बेहद ही क्लोज शख्स का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं है, ये महज अफवाह है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor And Alia Bhatt Relationship) अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं यही कारण है कि उनकी शादी की अफवाहें भी उड़ती रहती है

see also-क्यों मनाया जाता है valentine day क्या है पूरी कहानी,आइए जाने

आप को बता दे की रणबीर-आलिया लव-स्टोरीः इस प्रेम कहानी में ड्रामा है, इमोशन है, सस्पेंस है रणबीर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर आलिया खुलकर बात करते नजर आती हैं। एक बार रणबीर के साथ अपने हैपी रिलेशनशिप पर आलिया ने कहा था, ‘नजर न लगे’। रणबीर कपूर के पास्ट के बारे में आलिया भट्ट का कहना था कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है और इसके साथ ही यह भी कहा कि ‘मैं कौन सी कम हूं ।.और आपको बता दें

नीतू कपूर को पसंद है आलिया भट्ट….रणबीर कपूर की मां और वेटरन ऐक्ट्रेस नीतू कपूर अपने बेटे की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट को काफी पसंद करती हैं। नीतू इंटरव्यू से लेकर सोशल मीडिया के जरिए भी कई बार यह जाहिर कर चुकी हैं। आलिया भट्ट कई मौकों पर रणबीर कपूर के परिवार के साथ नजर आ चुकी हैं।

see also-7 February 2022 Rose day अपने प्यार का इजहार करें और अपने प्यार के लिए गाये ये दिल छू लेने वाला स्पेशल रोज़ डे सॉंग

रणबीर की फैमिली के प्रति आलिया का लगाव रणबीर कपूर की फैमिली के प्रति आलिया भट्ट का लगाव जग-जाहिर है। ऋषि कपूर जब न्यू यॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रहे थे। तब आलिया रणबीर के साथ उन्हें देखने के लिए पहुंची थी। इसके बाद खबरें आई थी कि आलिया ने कहा था कि ऋषि कपूर के भारत आने पार्टी देंगी। हाल ही में ऋषि कपूर के बीमार होने पर उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब भी रणबीर के साथ अलिया उन्हें देखने के लिए दिल्ली पहुंची

Related Articles

Back to top button