गलन भरी ठंड के बीच मौसम विभाग ने अब दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा के सोनीपत, खरखोडा, गुरुग्राम, हिसार और आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश और तेज शीतलहर चलने की आशंका जताई है. जिससे सर्दी के बढ़ने का अनुमान लगाया जा सकता है.
आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मौसम ने मिजाज बदलते हुए एक बार फिर करवट लिया है. दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह ही तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी और रिमझिम बारिश हुई है. वहीं दिल्ली के बाहरी इलाकों में ओले भी पड़े हैं.
पूरे दिन हो सकती है बारिश –
मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार यानी 9 फरवरी को दिल्ली एनसीआर में बिजली चमकने और बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहेगा.
2 दिनों से ठंड से कुछ राहत के बाद आज बारिश होने के साथ तेज हवाओं से फिर ठंड लौटने के आसार हैं. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश होने की आशंका जताई थी. लेकिन आज बारिश और बूंदाबांदी होने के बाद मौसम विभाग की आशंका सही साबित हुई.
दिल्ली के कुछ इलाके समेत अलीपुर इलाके में भी रिमझिम बारिश के साथ ओले पड़े. जिसके बाद अनुमान लगाया जा सकता है कि एक बार फिर कड़ाके की ठंड दस्तक दे सकती है.
दिल्ली का तापमान –
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. और हल्की बारिश होने से ठंड के बढ़ने की संभावना है.
दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 245 –
दिल्ली में तेज हवाओं के चलने के बाद कोहरे की धुंध से तो राहत मिली है लेकिन प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब बनी हुई है सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च ने दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 245 दर्ज किया है