Laddu Gopal Bhog: ये भोग गर्मियों में लड्डू गोपाल को लगाएं, कान्हा जी की कृपा से सारे काम बनेंगे

Laddu Gopal Bhog: लड्डू गोपाल की पूजा बालक की तरह की जाती है, जो भगवान कृष्ण का बाल स्वरूप है। अगर आप गर्मियों में लड्डू गोपाल की सेवा करना चाहते हैं, तो कुछ नियमों का पालन करना चाहिए
Laddu Gopal Bhog: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिस घर में रोजाना विधि-विधानपूर्वक लड्डू गोपाल जी की पूजा की जाती है, वहां सुख-समृद्धि हमेशा रहती है। ताकि साधक पूजा का पूरा लाभ प्राप्त कर सके, इस दौरान कई तरह के नियमों का भी ध्यान रखा जाता है, ताकि साधक को पूजा का पूरा फल मिल सके। आज हम आपको लड्डू गोपाल के भोग से संबंधित कुछ नियम बताने जा रहे हैं।
इन चीजों का भोग लगाएं
लड्डू गोपाल को गर्मियों में उनके पसंदीदा माखन-मिश्री और ठंडे दूध से भोजन कर सकते हैं। आप लड्डू को मौसमी फल (जैसे तरबूज, खरबूजा, आम) भी अर्पित कर सकते हैं। गर्मियों में लड्डू गोपाल जी को मीठे दही, नारियल पानी, लस्सी, जूस आदि का भी भोग लगा सकते हैं।
भोग लगाने के नियम
लड्डू गोपाल का भोग अधूरा माना जाता है, इसलिए तुलसी दल को शामिल करना न भूलें। इसी के साथ आप भोग लगाते समय इस मंत्र का जप कर सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस मंत्र का जप करने से भगवान भोग को जल्दी स्वीकार करते हैं –
‘ त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये। गृहाणे सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर ।।
इस बातों का भी ध्यान रखें
लड्डू गोपाल को गर्मियों में मौसम के अनुसार ही कपड़े पहनाना चाहिए। गर्मी के अनुसार उन्हें हल्के और आरामदायक कपड़े पहनाएं। गर्मियों में सुबह हल्के ठंडे पानी से लड्डू गोपाल को धोना चाहिए। लड्डू गोपाल को इसके साथ गोपी चंदन का तिलक लगाएं।
आप चाहें, तो इत्र का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, ये सभ चीजें ठंडक पहुचाने में मदद करती हैं। गर्मियों में लड्डू गोपाल के पास ठंडा पीने का पानी जरूर भरकर रखें, जिसे समय-समय पर बदलते रहें। इसी के साथ आप शीतलता प्रदान करने के लिए लड्डू गोपाल को फूलों की माला बी पहना सकते हैं।