ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘उदयपुर फाइल्स’ रिलीज: कन्हैयालाल के बेटे यश तेली ने की फिल्म देखने की अपील

कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ आज 4500 सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कन्हैयालाल के बेटे यश तेली परिवार संग फिल्म देखेंगे। जानिए रिलीज से जुड़ी पूरी जानकारी।

कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित विवादित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ आज शुक्रवार 8 अगस्त 2025 को देशभर के 4500 सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। राजस्थान के उदयपुर में यह फिल्म सेलिब्रेशन मॉल, अरबन स्क्वायर और लेक सिटी मॉल में एक-एक शो के माध्यम से दर्शकों के सामने आएगी। फिल्म के रिलीज को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि बिना किसी अप्रिय घटना के फिल्म का प्रदर्शन हो सके।

कन्हैयालाल के बेटे यश तेली देखेंगे फिल्म परिवार संग

फिल्म को लेकर कन्हैयालाल के बेटे यश तेली ने कहा है कि वे पूरे परिवार के साथ फिल्म देखेंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म में उनके पिता की तालिबानी तरीकों से हुई निर्मम हत्या और उससे जुड़े पूरे घटनाक्रम को सटीक रूप में दिखाया गया है। यश तेली ने लोगों से भी फिल्म देखने की अपील की है ताकि घटना की सच्चाई समाज तक पहुंच सके।

उदयपुर फाइल्स रिलीज पर लगी थी रोक, कोर्ट ने हटाई रोक

‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर पहले कई विवादों के कारण अंतरिम रोक लगाई गई थी। 10 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट ने कुछ संगठनों और आरोपी मोहम्मद जावेद की याचिका पर फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा, जिसने 25 जुलाई 2025 को फिल्म की रिलीज को मंजूरी दी। इसके बाद पुनः दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी गई, लेकिन 1 अगस्त को हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को समीक्षा का निर्देश दिया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की समिति ने समीक्षा के बाद 6 अगस्त को फिल्म को रिलीज की मंजूरी दे दी।

also read:- अनीत पड्डा ने ‘सैयारा’ की सफलता के बाद जताया डर, कहा- मैं…

निर्माता का बयान: उद्देश्य किसी को निशाना बनाना नहीं

उदयपुर फाइल्स फिल्म के निर्माता अमित जानी ने कहा है कि उनका मकसद किसी समुदाय या व्यक्ति को निशाना बनाना नहीं है, बल्कि यह एक सच्ची घटना को जनता के सामने लाना है। फिल्म का निर्देशन भरत एस. श्रीनाते ने किया है। इस फिल्म में विजय राज ने कन्हैयालाल की भूमिका निभाई है। इसके अलावा रजनीश दुग्गल और प्रीति झांगियानी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

एनआईए ने पेश किया चालान, दो आरोपी जमानत पर

कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में एनआईए ने 28 जून 2022 को गौस मोहम्मद, रियाज अत्तारी समेत 11 आरोपियों के खिलाफ UAPA और आर्म्स एक्ट के तहत चालान पेश किया था। इनमें से दो आरोपी फरहाद उर्फ बबला और मोहम्मद जावेद को जमानत मिल चुकी है। वहीं, सलमान और अबू इब्राहिम को पाकिस्तान निवासी बताकर फरार घोषित किया गया है।

For More English News: http://newz24india.in

Related Articles

Back to top button