https://support.google.com/news/publisher-center/answer/13060993
मनोरंजन

गहराइयां: इंटीमेट सीन्स के पीछे का सच

गहराइयां मूवी का टीजर रिलीज होने के साथ ही फ़िल्म अपने बोल्ड सीन्स को लेकर चर्चा में है। हालांकि फ़िल्म के निर्देशक शकुन बत्रा और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सीन्स को शूट करने और इंटिमेट् सीन्स के नेचुरल दिखने के लिए अपनाई गई तकनीक को सहज मान रहे है।

गहराइयां में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य कारवा मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। साथ ही नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी अहम भूमिका नजर में आएँगे। फ़िल्म जल्द ही अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।

रिश्तों की उलझी डोर पर आधारित है कहानी

फ़िल्म की कहानी जटिल आधुनिक रिश्तों, एडल्टिंग और किसी की जिंदगी के रास्ते पर नियंत्रण रखने में पर आधारित है। शकुन बत्रा की जूसका फ़िल्म के सहयोग से धरमा प्रोडक्शन, वायाकाम 18 द्वारा प्रोड्यूस की गई है फ़िल्म रिलेशनशिप ड्रामा है।

इंटीमेट सीन के लिए इंटीमेसी डायरेक्टर की ली गई थी मदद

फ़िल्म के ट्रेलर के सामने आते ही इसके इंटीमेट सीन्स को लेकर खूब चर्चा हो रही है। आज से पहले हिंदी सिनेमा में इस तरह के सीन्स कम ही देखने को मिले हैं। ट्रेलर लॉन्च के दौरान दीपिका और फ़िल्म के दूसरे कलाकारों ने इस पर खुलकर बात की उन्होंने कहा कि सीन्स को बड़ी सहजता से शूट किया गया है। फ़िल्म के निर्देशक शकुन बत्रा चाहते थे कि फ़िल्म में इस तरह के सीन्स नेचुरल लगे, ये किसी तरह की जबरदस्ती वाले सीन्स न लगे इस वजह से इंटिमेट सीन डायरेक्ट डार गई को हायर किया गया, जिन्होंने सीन को परफेक्टली शूट किया।

दीपिका पादुकोण ने भी निर्देशक शकुन बत्रा की तारीफ की उन्होंने मुताबिक स्पेशल सीन फ़िल्माने के लिए शूटिंग पर सिक्योर वातावरण होता था, जिसके कारण सभी रिलैक्स रहते थे और इन सीन्स को आसानी से शूट किया जा सका। ये सीन फ़िल्म में कहानी की मांग पर है ना कि दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए।

फ़िल्म के निर्माता करण जौहर की  निर्देशक शकुन बत्रा के साथ शेरशाह के बाद ये दूसरी फ़िल्म कर रहे है। करण ने भी एक इंटरव्यू में कहा की गहराइयां आधुनिक रिश्तों का एक गहन वास्तविक और ईमानदार ऑब्जरवेशन है। उन्होंने कहा शकुन ने भावनाओं की जटिलता को फ़िल्म में अभूतपूर्व तरह से दर्शाया है।

Related Articles

Back to top button