KL Rahul Century Celebration: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़ने के बाद केएल राहुल ने खास अंदाज में सेलिब्रेशन किया, जिस पर उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने भी प्यार भरा रिएक्शन दिया है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार शतक जड़ते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। राहुल ने मुश्किल हालात में संयमित बल्लेबाजी करते हुए न केवल अपना 11वां टेस्ट शतक पूरा किया, बल्कि एक खास सेलिब्रेशन से सभी का ध्यान भी खींचा।
शतक के बाद KL Rahul का खास सेलिब्रेशन
KL Rahul ने 197 गेंदों में 100 रन पूरे किए जिसमें 12 चौके शामिल रहे। जैसे ही उन्होंने शतक पूरा किया, उन्होंने सबसे पहले अपना हेलमेट उतारकर स्टेडियम में मौजूद फैंस का अभिवादन स्वीकार किया और इसके बाद उन्होंने एक बेहद खास और इमोशनल सेलिब्रेशन किया — उन्होंने मुँह में अंगुली रखकर सीटी बजाने का इशारा किया, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया।

बेटी के नाम सेलिब्रेशन?
KL Rahul कुछ समय पहले ही पिता बने हैं। उन्होंने पत्नी अथिया शेट्टी के साथ अपने पहले बच्चे, एक बेटी का स्वागत किया है। माना जा रहा है कि यह सेलिब्रेशन उन्हीं की नन्ही बेटी इवाराह (Ivara) के नाम था।
अथिया शेट्टी का इंस्टाग्राम रिएक्शन
KL Rahul की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने उनके शतक पर इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक प्यारा संदेश लिखा: “The best for the best.” (“सबसे अच्छे के लिए सबसे अच्छा”)
इस प्यारे संदेश के साथ उन्होंने राहुल की तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वे अपने शतक के बाद सेलिब्रेशन करते नजर आ रहे हैं।
ALSO READ:- एशिया कप ट्रॉफी विवाद: मोहसिन नकवी ने रखी शर्त, BCCI लेगा…
दिल्ली कैपिटल्स ने भी दी बधाई
दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी और लिखा: “A gift for little Ivara from papa KL.” (पापा केएल की तरफ से नन्ही इवाराह को एक तोहफा।)
शुभमन गिल ने भी किया अर्धशतक
KL Rahul के साथ ओपनिंग कर रहे शुभमन गिल ने भी शानदार 50 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 162 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारत ने 4 विकेट पर 271 रन बना लिए हैं और उसे अब तक 109 रनों की बढ़त मिल चुकी है।
क्रीज पर हैं जुरेल और जडेजा
मैच में इस समय ध्रुव जुरेल (40 रन) और रवींद्र जडेजा (26 रन) क्रीज पर टिके हुए हैं और टीम इंडिया की स्थिति बेहद मजबूत नजर आ रही है।
For English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



