https://support.google.com/news/publisher-center/answer/13060993
राज्यहरियाणा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नारनौल सैनी सभा को 51 लाख रूपए देने की घोषणा की

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी: नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव की सभी मांगों को किया मंजूर

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने नारनौल में आयोजित महाराजा शूर सैनी राज्य स्तरीय समारोह में नारनौल के विकास के लिए अनेक घोषणाएं की। नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव ने  समारोह में नारनौल विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 27 मांगे रखीं, जिन्हें मुख्यमंत्री ने तत्काल अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नारनौल की सैनी सभा को 51 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके अलावा शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा, लोक निर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा, स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव व सांसद धर्मबीर सिंह ने भी 11-11 लाख रुपए सैनी सभा नारनौल को देने की घोषणा की।

महाराजा शूर सैनी समारोह को संबोंधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नारनौल विधानसभा के विधायक ओमप्रकाश यादव द्वारा रखी गई सभी मांगों को स्वीकृत करते हुए  नारनौल डिस्ट्रीब्यूटरी की री मॉडलिंग के लिए 10 करोड़ रूपए, नांगलकाठा, चिंडालिया, डोहरकलां, अमरपुर जोरासी में स्प्रिंकलर सिस्टम के लिए जल भंडारण का टैंक बनवाने के लिए 8 करोड रुपए, कृष्णावती नदी के लिए आरसीसी पाइपलाइन व शोभासागर तालाब में माइनर से पानी पहुंचाने, गांव टहला व मुकुंदपुरा के पहाड़ी क्षेत्र के बाढ़ के पानी के ड्रेन की रीमॉडलिंग करवाने, नारनौल विधानसभा के गांव कुतुबपुर, मंडलाना, पटिकरा, लहरोदा, गेहली, नांगतिहाड़ी, गुवानी, सेवा, कांवी और सिहमा में सिंचाई नहरी पुल के निर्माण, गांव बाजाड़ और गनियार में भूमि जल स्तर के लिए तालाबों के निर्माण, कैनाल कॉलोनी के आवासों के निर्माण व सीवरेज सिस्टम का निर्माण,  हुडा सेक्टर के विकास के लिए 5 करोड़ रुपए, नारनौल में आईटीआई भवन का निर्माण, राजकीय कॉलेज के 12 कमरों का टीचिंग ब्लॉक, महिला आईटीआई के भवन की मरम्मत करवाने की घोषणा की।

also read:- सीनियर सैकेण्डरी परीक्षार्थियों को अंक सुधार हेतु दिए…

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जयंती समारोह में नारनौल  राजकीय महिला कॉलेज की चार दिवारी का निर्माण करवाने, राजकीय पी जी कॉलेज की 6 एकड़ भूमि में स्टेडियम बनाए जाने, नारनौल की ढाणी बटोटा में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करवाने, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का सब डिविजनल कार्यालय भवन का निर्माण व नया सीपी 2 सब डिवीजन स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने नारनौल में  बिजली की पुरानी तारों को बदलने व पोल को उचित दूरी पर लगवाने, नगर परिषद नारनौल में पुराने नाले को कवर करने के लिए 7 करोड़ रुपए देने की घोषणा, शहर की लालपहाड़ी व ईदगाह कालोनी के  डिस्पोजल को नया बनवाने, 25 किलोमीटर की नई सीवरेज लाइन व तीन किलोमीटर पुरानी सीवरेज लाइन बदले जाने की घोषणा की। रेवाड़ी रोड़ पर स्थित एसटीपी की  रिपेयर करवाने, सिहमा, रामपुरा, बरकोडा और कुतुबपुर में पेयजल आपूर्ति के लिए जलघर बनवाने, कोजिंडा, नसीबपुर व पटीकरा में नए जलघर बनाने की सीएम ने घोषणा की। उन्होंने शहर की 11 कालोनियों में जलापूर्ति की नई पाइपलाइन डलवाने, पीडब्ल्यूडी की 95 किलोमीटर की 36 सडक़ों की मरम्मत करवाने और शहर की 13 अवैध कॉलोनियों को स्वीकृत किए जाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने च्यवन ऋषि मेडिकल कालेज तक फोरलेन का निर्माण व कॉलेज में बनने वाले सामान्य अस्पताल का नाम शहीद राव तुलाराम के नाम पर रखने की घोषणा की।  मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खेत खलिहान के 25 किलोमीटर कच्चे रास्तों को पक्का बनवाने, नारनौल के विकास कार्यों के लिए अलग से 5 करोड़ रुपए देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि  सैनी सभा द्वारा रखी गई सभी 7 मांगो की फिजिबिलिटी चेक करके उन्हें मंजूरी दी जाएगी।

For English News: http://newz24india.in

Related Articles

Back to top button