ट्रेंडिंगखेल

Ollie Pope on Virat Kohli Retirement: कोहली के संन्यास के बाद भी अंग्रेज खिलाड़ी Ollie Pope को याद आई उनकी मौजूदगी, टेस्ट सीरीज से पहले दिया खास बयान

Ollie Pope on Virat Kohli Retirement: भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने जा रही है, जिसका पहला मुकाबला हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार टीम इंडिया की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई है।

Ollie Pope on Virat Kohli Retirement: भारत इस दौरे पर कुल पांच टेस्ट मैच खेलेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पहले ही टीम की घोषणा कर चुका है, जिसमें कई युवा चेहरों को जगह मिली है जो घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। इस बहुप्रतीक्षित सीरीज से पहले ही Virat Kohli अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में इंग्लैंड के उपकप्तान Ollie Pope ने कोहली को लेकर एक अहम प्रतिक्रिया दी है।

Ollie Pope को खलेगी विराट कोहली की मैदान पर मौजूदगी

Ollie Pope ने कहा कि भारतीय टीम में अब युवाओं की भरमार है, लेकिन उनके अंदर जबरदस्त हुनर और गहराई है। उन्होंने शुभमन गिल की तारीफ करते हुए उन्हें “प्रतिभाशाली कप्तान” बताया। पोप ने यह भी कहा कि, “हमें स्लिप में खड़े होकर कोहली की एनर्जी, जोश और बातचीत की कमी जरूर खलेगी, लेकिन हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं।”

Virat Kohli का इंग्लैंड के खिलाफ प्रभावशाली रिकॉर्ड

Virat Kohli  ने अपने करियर में इंग्लैंड के खिलाफ 28 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 5 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 1991 रन बनाए। उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 235 रन रहा है, जो इंग्लैंड के खिलाफ ही आया था।

भारत को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीत की तलाश

गौरतलब है कि भारत ने 2007 के बाद से अब तक इंग्लैंड की धरती पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। साल 2011, 2014 और 2018 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, जबकि 2021-22 की सीरीज बराबरी पर खत्म हुई थी। ऐसे में सभी की निगाहें शुभमन गिल की कप्तानी में इतिहास रचने पर टिकी हैं।

भारत से भिड़ने के लिए बेहतरीन समय: पोप

ओली पोप का मानना है कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने का यह बेहतरीन समय है। उन्होंने कहा,”हमने पिछली गर्मियों में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ मुकाबले खेले थे। अब भारत के खिलाफ खेलने का मौका मिला है और फिर एशेज की तैयारी शुरू होगी। ये हमारे लिए एक रोमांचक शेड्यूल है।”

Related Articles

Back to top button