मध्य प्रदेश

MP Premier League: मालवा पैंथर्स में रजत पाटीदार दिखाएंगे दम, ग्वालियर चीताज में वेंकटेश अय्यर दहाड़ेंगे

MP Premier League 2024:

MP Premier League2024: IPL की तरह मध्य प्रदेश में पहली बार 15 से 23 जून तक MP Premier League लीग होगा। सोमवार को प्रदेश की फ्रेंचाइजी ने ग्वालियर में होने वाले टूर्नामेंट के लिए अपने पसंदीदा खिलाड़ी चुने।

Venkatesh Iyer scripts history, becomes first KKR player to hit a ton ...

ग्वालियर चीताज टीम ने केकेआर से खेलने वाले इंदौर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को अपने साथ जोड़ा है। इस दल में हरनफनमौला पार्थ साहनी और गेंदबाज ईशान अफरीदी जैसे कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। इस टीम में बल्लेबाज अभि अग्निहोत्री, आनंद सिंह बैस, गेंदबाज अंकित सिंह कुशवाह, ईशान अफरीदी, रामवीर सिंह गुर्जर, विष्णु भारद्वाज, युवराज नेमा भी हैं. आल राउंडर अश्विन दास, पार्थ सिंह साहनी, राहुल बाथम, वेंकटेश अय्यर, अर्पित पटेल, संजोग सिंह निज्जर, शिवांग कुमार और विकेटकीपर यश दुबे, अपूर्वे द्विवेदी भी इस टीम में हैं|

Rajat Patidar (Cricketer) Age, Wiki, Height, Biography, Career & More

रजत पाटीदार को मालवा-पैंथर्स फ्रेंचाइजी ने अपना आइकन खिलाड़ी चुना है। टीम में बल्लेबाजों में मप्र रणजी टीम के कप्तान शुभम शर्मा, अमन सिंह सोलंकी और अक्षत रघुवंशी शामिल हैं। वहीं गेंदबाजी में अनुभव अग्रवाल, रीतेश शाक्य, अनुज लाहोरे, गौतम जोशी, कार्तिक परिहार, पौरुष मंडल, अक्षय सिंह और हर्षवर्द्धन सिंह शामिल हैं। चंचल राठौड़, देवांश विश्वकर्मा, लकी मिश्रा और वंदित जोशी विकेटकीपर हैं।

Kuldeep Sen (Cricketer) Age, Wiki, Height, Biography, Career & More

टीम का चेहरा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन रीवा जैगुआर होगा। अमरजीत सिंह, कुलवंत खेजरोलिया और शिवम शुक्ला भी हैं। इस टीम में कुमार कार्तिकेय सिंह और दिल्ली व मप्र के लिए रणजी ट्राफी खेलने वाले कुलवंत खेजरोलिया शामिल हैं। कुलदीप गेही, मनन मेहता, पार्थ गोस्वामी, पृथ्वीराज सिंह तोमर और शुभम कुशवाह बल्लेबाज हैं। विक्रांत भदौरिया, हर्ष दीक्षित, हिमांशु शिंदे, शुभम राठौड़ आल राउंडर हैं और हिमांशु मंत्री, अजय रोहेरा विकेटकीपर हैं।

Arshad Khan Profile: Biography, Age, Height, Professional Life ...

भोपाल लेपर्ड टीम ने मुंबई इंडियंस  खेलने वाले अर्शद खान और अनुभवी मिहिर हिरवानी को अपने दल में शामिल किया है। बल्लेबाज सिद्धार्थ पाटीदार, अंकुश सिंह, अनिकेत वर्मा, गौतम रघुवंशी, सूरज यादव, गेंदबाज मिहिर हिरवानी, अविरल सिंह, प्रियांशु शुक्ला, आल राउंडर अरशद खान, कमल त्रिपाठी, माधव तिवारी, मंगेश यादव, आकाश राजावत और विकेटकीपर हर्ष गवली, राकेश ठाकुर, विकास शर्मा भी हैं।

Saransh Jain Profile - Cricket Player India | Stats, Records, Video

Jabalpur Lions टीम में कोई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नहीं है। टीम ने इंदौर का सारांश जैन को जोड़ा है। बल्लेबाजी में पार्थ चौधरी, अनिल मौर्य, कनिष्क दुबे और गेंदबाजी में अमन भदौरिया और पुनीत दाते। आर्यन पांडे, सागर सोलंकी, सारांश जैन, आर्यन देशमुख, अखिल निगोटे यादव, अंकुर सिंह चौहान, अभिषेक पाठक, त्रिपुरेश सिंह और विकेटकीपर अभिषेक भंडारी, अर्पित गौड़ और राहुल चंद्रोल हैं।

सिंधिया कप नामक इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का बंटवारा ड्राफ्ट प्रक्रिया से किया गया, न कि नीलामी। फ्रेंचाइजी टीमों को लाटरी सिस्टम से नंबर दिए गए, जिसके बाद उन्हें खिलाड़ी चुनने का अवसर मिला। सभी खिलाड़ी चार वर्गों में विभाजित हुए। आइकन वर्ग में खिलाड़ी शामिल थे, जो भारतीय टीम या IPLमें खेले हैं। ड्राफ्ट प्रक्रिया मल्लिका सागर ने की। आइपीएल में मल्लिका ने नीलामी प्रक्रिया पूरी की थी। जबलपुर टीम का निर्देशक पूर्व भारतीय कोच लालचंद राजपूत होगा।

Related Articles

Back to top button
Share This
9 Tourist Attractions You Shouldn’t Miss In Haridwar चेहरे पर चाहिए चांद जैसा नूर तो इस तरह लगायें आलू का फेस मास्क हर दिन खायेंगे सूरजमुखी के बीज तो मिलेंगे इतने फायदे हर दिन लिपस्टिक लगाने से शरीर में होते हैं ये बड़े नुकसान गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ रहना कंफर्टेबल तो पहनें ऐसे ब्लाउज
9 Tourist Attractions You Shouldn’t Miss In Haridwar चेहरे पर चाहिए चांद जैसा नूर तो इस तरह लगायें आलू का फेस मास्क हर दिन खायेंगे सूरजमुखी के बीज तो मिलेंगे इतने फायदे हर दिन लिपस्टिक लगाने से शरीर में होते हैं ये बड़े नुकसान गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ रहना कंफर्टेबल तो पहनें ऐसे ब्लाउज