राज्य

UP Election: BJP ने स्वाति सिंह का काटा टिकट, उनकी जगह राजेश्वर सिंह को बनाया उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है. बीजेपी की इस लिस्ट में 17 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. इस बीच खास बात यह है कि बीजेपी ने योगी सरकार में मंत्री व पार्टी की कद्दावर नेता स्वाति सिंह का टिकट काट दिया है. यही नहीं स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह को भी बीजेपी ने कहीं से उम्मीदवार नहीं बनाया है. आपको बता दें कि बीजेपी ने स्वाति सिंह को सरोजनी नगर से उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन अब उनकी जगह ईडी के बहुचर्चित पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.

 न्यूयॉर्क की सड़कों पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई रिहाना

ब्रजेश पाठक को इस बार लखनऊ सेंट्रल के स्थान पर लखनऊ कैंट से टिकट

बीजेपी की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की नई सूची के अनुसार उत्तर प्रदेश का बड़ा ब्राह्मण चेहरा माने जाने वाले योगी सरकार के दिग्गज मंत्री ब्रजेश पाठक को इस बार लखनऊ सेंट्रल के स्थान पर लखनऊ कैंट से चुनाव मैदान में उतारा गया है. वहीं, बीजेपी ने उन्नाव जिले की भगवंतनगर की उनकी सीट से आशुतोष शुक्ला पर दांव लगाया है. आपको बता दें कि शुक्ला को विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित के चुनाव लड़ने से मना करने के बाद उम्मीदवार बनाया गया है. बीजेपी ने बख्शी तालाब से योगेश शुक्ला को टिकट दिया है. यहां से बीजेपी ने वर्तमान विधायक अविनाश त्रिवेदी का टिकट काट दिया है.

 UP Election: कांग्रेस का चुनावी दांव, अखिलेश और शिवपाल ​के सामने नहीं उतारा अपना प्रत्याशी

  • भाजपा ने महोली से शशांक त्रिवेदी
  • सीतापुर से राकेश राठौर
  • मलिहाबाद से जया देवी
  • लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव
  • लखनऊ उत्तर से नीरज बोरा
  • लखनऊ पूर्व से प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री आशुतोष टंडन ‘गोपाल’
  • लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता
  • मोहनलालगंज से अमरेश कुमार
  • ऊंचाहार से अमरपाल मौर्य
  • जहानाबाद से राजेन्द्र पटेल
  • गौरीगंज से चंद्रप्रकाश मिश्रा मटियारी
  • चित्रकूट से चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को उम्मीदवार बनाया है

Related Articles

Back to top button
Share This
धूप में आपका चेहरा भी हो जाता है लाल तो फॉलो करें ये टिप्स अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर
धूप में आपका चेहरा भी हो जाता है लाल तो फॉलो करें ये टिप्स अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर