ट्रेंडिंगमनोरंजन

Viral: फैमस गाने काचा बादाम को गाने वाला कोई सिंगर नहीं बल्कि मूंगफली वाला निकला

सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम सॉन्ग ट्रेंडिंग पर है। हर कोई इस पर रील्स बना रहा है। और जानकर बिलकुल हैरानी नहीं होगी कि अब तक इस गाने पर साढ़े तीन लाख रील्स बनाए जा चुके हैं। क्योंकि हर तीसरा वीडियो इसी पर दिखाई दे ही जाता है। बोल भले इसके समझ न आएं, पर स्टेप सब एक ही फॉलो कर रहे हैं। खैर, सवाल ये है कि ये गाना आया कहां से है किस फिल्म का है और इसे किसने गाया है तो जानकारी के लिए बता दें कि यह गाना आया तो पश्चिम बंगाल से है लेकिन न तो ये किसी फिल्म का है और ना ही इसे किसी बड़े सिंगर ने गाया है। बल्कि एक मूंगफली बेचने वाले ने इसे गुनगुनाया है। गाने के बोल बंगाली में हैं, जो कुछ इस तरह हैं-

बादाम बादाम दादा काचा बादाम
आमार काछे नाइतो बूबू वाजा बादाम
आमार काछे पाबे सुधु वाजा बादाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाने को भुबन बादायकर ने गाया है। वह पश्चिम बंगाल में कुरालजुरी गांव के रहने वाले हैं। इनके पिता तीन भाई हैं। और पेट पालने के लिए ये मूंगफली बेचने का काम करते हैं। साइकिल पर मूंगफली से भरे झोला टांगकर वह घर से निकलते हैं और कच्चा बादाम वाला गाना गाते हुए गांव.गांव जातें हैं। वहां घर की टूटी.फूटी चीजों के बदले में मूंगफली बेचते हैं। भुबन रोज 3-4 किलो बेचने के बाद मात्र 200-250 रुपये कमा पाते हैं।

मीडिया से बातचीत के दौरान भुबन ने बताया कि सोशल मीडिया पर उनका गाना वायरल होने के बाद उनके बिजनेस में काफी इजाफा हुआ है। भुबन ने कहा, मैं बस इतना चाहता हूं कि लोग मेरे गाने के बारे में जानें। मैं चाहता हूं कि सरकार मेरी मदद करे और कुछ फंड दें, जिससे मेरे परिवार के लिए कुछ कर सकूं। मैं उन्हें अच्छा खाना और पहनने के लिए कपड़े देना चाहता हूं।

Related Articles

Back to top button
Share This
धूप में आपका चेहरा भी हो जाता है लाल तो फॉलो करें ये टिप्स अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर
धूप में आपका चेहरा भी हो जाता है लाल तो फॉलो करें ये टिप्स अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर