राज्यदिल्ली

Sanjay Singh: बीजेपी सुनियोजित ढंग से कर रही भ्रष्टाचार, बिजली पर AAP ने साधा निशा

Sanjay Singh: BJP पर आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। आप नेता संजय सिंह का कहना है कि बीजेपी बिजली के नाम पर लूट कर रही है। महाराष्ट्र में सोलर और थर्मल प्लांट का टेंडर प्रधानमंत्री के सबसे करीबी दोस्त अडानी को मिल गया था। अब राजस्थान का भी उन्हीं को दे दिया जाएगा।

Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है। उनका दावा था कि देश भर में भारतीय जनता पार्टी ने योजनाबद्ध रूप से भ्रष्टाचार किया है। बिजली के नाम पर इस देश की जनता को लूट रही है। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने बिजली मुफ्त दी है। दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी मुफ्त बिजली प्रदान करती है। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी लोगों की जेब काटती है।

उनका कहना था कि महाराष्ट्र सरकार ने इस साल मार्च में आचार संहिता लागू होने से पहले 6600 मेगावाट की बिजली सप्लाई करने का टेंडर जारी किया था। हम दोनों टेंडर अलग-अलग नहीं निकालते, लेकिन मिश्रित टेंडर निकालते हैं क्योंकि हमें सोलर और थर्मल बिजली दोनों एक साथ चाहिए। 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लोगों को सस्ती बिजली मिलने के लिए बिजली के टेंडर में प्रतिस्पर्धा बढ़ाइए। ये तब हुआ जब महामानव प्रधानमंत्री बने। उनकी महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार है।

संजय सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अनदेखा करके 5000 मेगावाट थर्मल और 1600 मेगावाट सोलर विद्युत उत्पादन का टेंडर जारी किया गया। सितंबर के महीने में टेंडर खुला, तो भारत के प्रधानमंत्री के सबसे करीबी दोस्त अडानी को मिल गया। जबकि अडानी को सोलर बिजली 4 रुपये मिली, पूरे देश में 2 से 3 रुपये मिल रहे हैं। अडानी को डेढ़ रुपये अतिरिक्त यूनिट क्यों दी गई? 25 वर्षों तक महाराष्ट्र की जनता से लूट का ठेका किसने दिया? तकरीबन 1 लाख करोड़ रुपए की लूट महाराष्ट्र के लोगों से की जाएगी।

राजस्थान का टेंडर भी अडानी को जाएगा: संजय सिंह

आप नेता ने कहा कि राजस्थान में भी कहा गया कि हमारे साथ MOU कर लो।आपका थर्मल प्लांट 3200 मेगावाट का है उसका एक्सपेंशन एप्लाई करो। 8000 मेगावाट सोलर पावर का MOU राजस्थान सरकार के साइन करो।अब राजस्थान सरकार जागी और टेंडर निकाला गया है। यहां भी सुप्रीम कोर्ट की बात को नहीं माना गया और कहा गया कि हमें सोलर और थर्मल बिजली एक साथ चाहिए। 100 फीसदी फील्ड सजा दी गई है। राजस्थान में भी ये 25 साल का टेंडर पीएम मोदी के दोस्त अडानी को ही जाएगा।

Related Articles

Back to top button