ट्रेंडिंगमनोरंजन

तेजस्वी प्रकाश बनी बिग बॉस 15 विनर

दर्शकों का पसंदीदा रियलिटी शो बिग बॉस के 2 दिन के शानदार फिनाले के बाद आखिरकार सीज़न 15 की विनर बनी तेजस्वी प्रकाश । हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस के विनर का नाम जानने के लिए फैंस बेकरार थे। शमिता शेट्टी टॉप थ्री में अपनी जगह नहीं बना पाई। करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल टॉप थ्री मे चुने गए। इसके बाद ट्रॉफी के रेस से करण कुंद्रा भी बाहर हो गए।

बिग बॉस 15 ग्रैंड फिनाले का आगाज कल शनिवार को ही हो गया था। शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, रश्मि देसाई, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टॉप 6 फाइनलिस्ट थे। फिनाले के दौरान इस रियलिटी शो में लाइव ऑडियंस भी मौजूद थी जिन्होंने रियलिटी शो के ट्रॉ़फी की रेस से टॉप कंटेस्टेंट में से किसी एक को बाहर करने के लिए वोट किया था। बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ की एविक्ट हुए कंटेस्टेंट के नाम से पर्दा उठाने का जिम्मा लाइव ऑडियंस को दिया गया था। वे एक टास्क का हिस्सा बने जिसमे सभी ने अपने कंटेस्टेंट के फेस से मुखौटा हटाया। इस टास्क में ही  फिनाले से किसी एक कंटेस्टेंट को बाहर होना था और इस रेस से रश्मि देसाई फाइनलिस्ट की लिस्ट से बाहर हो गई।

बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले  पिछले सीज़न के विनर श्वेता तिवारी गौहर खान गौतम गुलाटी रूबीना दिलाइक और उर्वशी ढोलकिया ने स्टेज पर परफॉर्म किया । सभी ने अपनी परफॉर्मेंस के जरिए के फिनाले में चार चाँद लगाए। वही राखी सावंत के हस्बैंड ने पोल डांस परफॉरमेंस के जरिए दर्शकों का मनोरंजन किया। सलमान खान ने स्टेज पर कंटेस्टेंट के कुछ फैमिली मेंबर्स को बुलाकर डांस का हिस्सा बनाया। जहाँ शमिता शेट्टी ने स्टेज पर राकेश के साथ रोमेंटिक परफॉरमेंस दिया वही रश्मि देसाई ने टिप टिप बरसा पानी पर सिजलिंग परफॉर्मेंस के जरिए स्टेज पर आग लगाई। राखी सावंत और उनके हस्बैंड और निशांत ने मस्ती भरी परफॉर्मेंस कर दर्शकों का मनोरंजन किया।

निशांत ने चुना पैसे का बैग

श्वेता तिवारी गौहर खान गौतम गुलाटी रूबीना दिलाइक और उर्वशी ढोलकिया बिग बॉस के घर में कॉन्टेस्टेंट के लिए पैसों का बैग ले कर गए थे। उन्होंने सभी कंटेस्टेंट को इस टास्क के बारे में बताते हुए कहा ही हांक बजने से पहले जिंस कॉन्टेस्टेंट को लगता है कि वह यह बैग लेकर बिग बॉस के घर से बाहर जाना चाहता है वह बजर बजाकर बैग लेकर बाहर जा सकता है। निशांत ने पैसों का बैग लेकर बाहर जाने का निश्चय किया।

गहराइयां की टीम बनी हिस्सा

दीपिका पादुकोने, अनन्या पाण्डे और सिद्धांत बिग बॉस फिनाले में अपनी फ़िल्म गहराइयां का प्रमोशन करने पहुंचे। अनन्या पाण्डे ने अपने पिता चंकी पांडे के साँग पर डांस किया तो वहीं सिद्धांत ने राखी के साथ गली डांस करके स्टेज पर धमाल मचाया। सलमान ने गहराइयां मूवी के सॉन्ग पर डांस भी किया। गहराइयां की टीम ने घर के अंदर सदस्यों के साथ उनकी बिग बॉस की जर्नी की मेमोरीज ताजा की। वहीं उन्होंने एक टास्क के दौरान टॉप 3 कॉन्टेस्टेंट का चुनाव किया। टॉप 3 मैं शमिता शेट्टी अपनी जगह नहीं बना पाई।

शहनाज ने सिद्धार्थ के अंदाज में किया परफॉर्म

एक, दो, तीन, चार, पांच, छः, सात, आठ, नौ, दस, ग्यारह, बारह… भाड़ में जाओ, मैं तुम्हारे साथ यहां रिश्ता बनाने नहीं आया… समझ में आया ना. सिद्धार्थ शुक्ला के इस डायलॉग में जितना दम दिखा था उतना ही दम शहनाज गिल की परफॉर्मेंस में भी देखने को मिला. तेरा बाप आया सॉन्ग पर धमाकेदार परफॉरमेंस दे कर उन्होंने समां बांध दिया। सलमान से बात करते हुए वो  कई बार भावुक हो गयी। सिद्धार्थ की यादें ताजा करते हुए उन्होंने बिग बॉस 13 की मेमोरी को स्टेज पर जैसे दोबारा जिंदा कर दिया।  “तू यहां है यहां है” सॉन्ग के दौरान ऐसा लगा जैसे सिद्धार्थ वहीं हैं।

Related Articles

Back to top button