ट्रेंडिंग

कंगना के गालों जैसी चिकनी रोड बनवाने वाले विधायक को मिला करारा जवाब

झारखंड के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी इन दिनों चर्चा में हैं। कुछ समय पहले उन्होंने एक वीडियो वायरल किया था जिसमें उन्होंने कंगना रनौत की गालों की तुलना सड़क से की थी उन्होंने कहा था किजा के आदिवासियों के लिए मैंने 14 नई सड़कों की सौगात दी है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि इन सड़कों को फिल्म अदाकारा कंगना रनौत के गालों से भी अधिक चिकनी बनाया जाएगा. हमारे आदिवासी बच्चे, युवा और कारोबारी वर्ग के लोग उन सड़कों पर चलेंगे.उन्होंने कहा है कि, जामताड़ा में ऐसी सड़के बनेंगी जिसमें लोगों को ना धूल फांकनी पड़ेगी और ना ही गड्ढे का सामना करना पड़ेगा। जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी जो कि एक डॉक्टर भी हैं, उनके लिए विवादास्पद टिप्पणी करना कोई नई बात नहीं है। उन्होंने हाल ही में कहा था कि मास्क लंबे समय तक नहीं लगाया चाहिए। इसके बाद से उन पर लोग फब्तियां कसने लगे। सभी ने उनके द्वारा कही हुई इस बात का विरोध किया हर एक शख्स ने उन्हें अपनी अपनी भाषा में खरी-खोटी सुनाई।

 

हल ही में इसी क्रम में उन्हें जामताड़ा जिले के भाजपा नेता महावीर सिंह का फोन आता है, जिसमें बीजेपी नेता महावीर सिंह उनसे वीडियो का जिक्र करते हैं। महावीर सिंह उनको कंगना रनौत के बजाय भाभी के गालों की तरह रोड बनाने को कहते हैं। उनके द्वारा ऐसा बोले जाने के बाद दोनों में जमकर तू–तू मैं–मैं होती है। साथ ही काफी बहस बाजी भी होती है इसके बाद कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी फोन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं।

 

महावीर सिंह से पूछते हैं किस भाभी की बात कर रहे हैं आप? जवाब में महावीर सिंह कहते हैं कि हम अपनी भाभी की बात कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी विधायक अंसारी मामला समझ नहीं पाते। तब विधायक महावीर सिंह उन्हें खुले हुए शब्दों में बताते हैं कि मैं आपकी पत्नी के गालों जैसी सड़क बनाने की सलाह दे रहा हूं। उनके इतना कहते ही कांग्रेस विधायक अपने आपे से बाहर हो जाते है।

 

इसके बाद कांग्रेस विधायक महावीर सिंह को गाली देते हैं। महावीर सिंह उन्हें समझाते हैं की गाली मत दे कहीं कोई इसे वायरल न कर दे। फिर दोनों संतुलित बातचीत करते हैं। और अब इस मामले का पूरा वीडियो वायरल होता है।

Related Articles

Back to top button