भारत

इस दवा कंपनी ने दो साल में बना दिया लखपति, एक लाख बन गए 30 लाख रुपए से ज्‍यादा

बिजनेस डेस्‍क। वर्ष 2021 भारतीय शेयर बाजार के लिए एक रिकॉर्ड ब्रेकिंग साल था। ग्‍लोबल इकोनॉमी में कोविड 19 का नकारात्‍मक असर दिखने के बावजूद भी भारतीय शेयर बाजार ने अच्छी संख्या में मल्टीबैगर स्टॉक और मल्टीबैगर पेनी स्टॉक दिए। कुछ शेयरों ने पिछले एक से दो सालों में अपने शेयर होल्‍डर्स को शानदार रिटर्न दिया। क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स के शेयर उनमें से एक हैं। यह स्टॉक 25.55 (बीएसई पर 26 दिसंबर 2019 को बंद कीमत) से बढ़कर 780 के स्तर (बीएसई पर 17 जनवरी 2022 के हाई) पर पहुंच गया। इसका मतलब है कि इन 2 वर्षों में इस शेयर ने करीब 3000 फीसदी का रिटर्न दिया है।

दो सालों से लगातार बढ़ रहा है कंपनी का शेयर
पिछले एक महीने में, क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स का शेयर मूल्य 820 रुपए से घटकर 780 रुपए के स्‍तर पर आ गया, इस अवधि में शेयर ने करीब 5 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीनों में, यह फार्मा स्टॉक 183 रुपए से 780 रुपए पर आ गया, यानी इस दौरान कंपनी ने लगभग 326 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसी तरह, पिछले एक साल में यह स्टॉक 61 रुपए से बढ़कर 780 के स्तर पर पहुंच गया है, इस छोटे से समय में अपने शेयरधारकों को 1180 फीसदी रिटर्न दिया है। जबकि फार्मा स्टॉक बीएसई पर 26 दिसंबर 2019 को 25.55 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि यह 17 जनवरी 2022 को बीएसई पर 780 रुपए के स्‍तर पर पहुंचा, इन दो सालों में कंपनी के शेयर में 30 गुना से ज्‍यादा का इजाफा देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें:- अब तीन साल की एफडी पर भी मिल सकता है टैक्‍स बेनिफ‍िट्स, बजट में हो सकता है बड़ा ऐलान

दो सालों में एक लाख के बन गए 30 लाख रुपए
क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स के शेयर प्राइस हिस्‍ट्री से संकेत लेते हुए, अगर एक निवेशक ने एक महीने पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्‍यू 95 हजार रुपए रह गई हो गई होगी। किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्‍यू आज 4.20 लाख रुपए हो गई होगी। जबकि एक साल में एक लाख रुपए के निवेश की वैल्‍यू 12.60 लाख रुपए हो गई होगी। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 2 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में एक लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्‍यू 30.50 लाख हो गई होगी।

Related Articles

Back to top button