यूपी विधानसभा में कोडीन सिरप विवाद: CM योगी ने सपा विधायकों पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश विधानसभा में कोडीन सिरप मामले पर CM योगी ने सख्त रुख अपनाया, सपा विधायकों पर तंज कसा। अब तक 79 मुकदमे, 78 गिरफ्तार। जानें पूरी कार्रवाई और आरोप।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में कोडीन सिरप मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया और सपा विधायकों पर तीखा तंज कसा। सीएम योगी ने कहा कि कोडीन सिरप का सेवन केवल डॉक्टर की सलाह पर ही किया जा सकता है, खासकर बच्चों के लिए। उन्होंने सपा विधायकों से कहा, “आपका पढ़ाई-लिखाई से लेना-देना है नहीं, इसलिए आप हमेशा ऐसे मुद्दों पर बयान देते हैं।”
कोडीन सिरप मामले में अब तक की कार्रवाई
सीएम योगी ने बताया कि इस मामले में अब तक 79 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिनमें 225 अभियुक्तों को नामजद किया गया और 78 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसके अलावा 134 जगहों पर छापेमारी भी की गई। उन्होंने कहा कि जांच में कई बार समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों का नाम सामने आया है।
also read:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में दिए निर्देश:…
सीएम ने कहा, “इलीगल ट्रांजेक्शन समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी के पदाधिकारी के अकाउंट के माध्यम से हुआ है। STF इसकी जांच कर रही है। NDPS अधिनियम के तहत इस मामले में मुकदमा चलना चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस लड़ाई को जीता है और कोई भी अपराधी नहीं बचेगा। समय आने पर बुलडोजर एक्शन की भी तैयारी है।”
नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल
वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा के नेता माता प्रसाद पांडेय ने इस मुद्दे पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि यह मामला पूरे राज्य में फैला हुआ है और इससे कई बच्चों की जान गई है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे भारी कारोबार हुआ है और सरकार को इसकी जानकारी पहले ही मिल जानी चाहिए थी।
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि यूपी में कोडीन सिरप से अब तक किसी की मौत नहीं हुई।
For English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



