UP: मेरठ में BJP उम्मीदवार का प्रचार करने पहुंचीं बबीता फोगाट के काफिले पर हमला, पढ़ें यहां

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर इस समय सियासी घमासान का माहौल है. जैसे-जैसे प्रथम चरण के लिए मतदान का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. उम्मीदवार और उनके समर्थक शहर-शहर और गांव-गांव लोगों से अपने समर्थन में वोट मांग रहे हैं. इस बीच वेस्ट यूपी के मेरठ से बड़ी खबर सामने आई है. यहां जनपद में सिवालखास विधानसभा क्षेत्र चुनाव प्रचार को पहुंची इंटरनेशनल रेसलर बबीता फोगाट के काफिले पर हमला किया गया है.

भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार को पहुंचीं थी बबीता फोगाट 

दरअसल, बबीता फोगाट भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक हैं और शनिवार को भाजपा उम्मीदवार मनिंदर पाल सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार को पहुंचीं थी. इस दौरान जैसे ही वो क्षेत्र के गांव दबथुवा में पहुंचीं तो भाजपा प्रत्याशी का विरोध होने लगा. इस दौरान पथराव भी हुआ. बताया गया कि पथराव में कई लोग घायल हुए हैं.

घायलों को इलाज के लिए सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया

जानकारी के अनुसार घटना के समय बबीता फोगाट घर-घर प्रचार कर रही थीं. तभी कथित तौर पर राष्ट्रीय लोकदल के समर्थक लाठी और डंडे लेकर सड़क पर उतर आए और नारेबाजी करने लगे. बीजेपी समर्थकों ने जब उनका विरोध किया तो आपसी विरोध और मारपीट की स्थिति पैदा हो गई. इस बीच काफिले में शामिल कई लोग घायल हो गए. वहीं, घटना को लेकर सरधना थाने में तहरीर दी गई है. जबकि घायलों को इलाज के लिए सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को सात चरणों में संपन्न कराया जाना है, जिसके चलते पहले चरण के लिए 10 फरवरी को मतदान होना है.

Exit mobile version