राज्य

UP Election: ‘AAP’ ने जारी की उम्मीदवारों नई लिस्‍ट, स्‍वामी प्रसाद के सामने इस नेता को दिया टिकट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंचा हुआ है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण के लिए मतदान का काउंट डाउन भी शुरू हो चुका है. राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत तमाम दल अपने उम्मीदवारों को जिताने का जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं. तो कुछ पार्टियां अभी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी(AAP) ने अपने 19 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.

FKruaM1aIAEbJdO

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) का घोषणापत्र— 

  • महिला को 1000 रुपये प्रतिमाह
  • 300 यूनिट मुफ्त बिजली
  • पुराने बिल माफ
  • बजट का 25 फीसदी शिक्षा पर खर्च
  • प्रतिमाह 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता
  • हर साल 10 लाख नौकरी
  • गन्ना व अनाज भुगतान 24 घंटे के अंदर
  • किसानों को मुफ्त बिजली
  • किसानों के पुराने कर्ज माफ

सात चरणों में होगा मतदान

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सात चरणों में होगा मतदान
  • 10 फरवरी से पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान
  • दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा
  • 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59 सीटों पर मतदान होगा
  • 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर मतदान होगा
  • 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों सीटों पर मतदान होगा
  • 3 मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर मतदान होगा
  • 7 मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा
  • उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत के हर माता-पिता अपनी बेटी को सुरक्षित और सशक्त देखना चाहते हैं, इसलिए वो पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी AAP की सरकार चाहते हैं. केंद्र की भाजपा सरकार ने हमारे ऊपर इतने झूठे केस किए, लेकिन परवाह नहीं. हमने जब कुछ ग़लत किया ही नहीं तो डरना क्या. वो और रेड कर लें, और हमारे लोगों को गिरफ़्तार कर लें, पर हम अपना सच्चाई और ईमानदारी का रास्ता नहीं छोड़ेंगे. हमारा रास्ता बेहद कठिन है, पर हम देश के लिए समर्पित हैं.

Related Articles

Back to top button