UP Election: कांग्रेस ने प्रत्याशियों की 9वीं सूची की जारी, जानें CM योगी के सामने किसको दिया टिकट
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. आज यानी गुरुवार को पहले चरण के लिए मतदान किया गया. इस बीच यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की 9वीं सूची भी जारी कर दी है. कांग्रेस ने इस सूची में 15 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. यहां सबसे खास बात यह है कि कांग्रेस ने उम्मीदवारों की 9वीं सूची में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के के सामने गोरखपुर सदर से महिला प्रत्याशी चेतना पांडेय को टिकट दिया है. जबकि गोरखपुर ग्रामीण सीट से देवेंद्र निषाद को चुनाव मैदान में उतारा है.
11-2-2022HOROSCOPE: जानें मेष से लेकर मीन राशिफल तक का पूरे दिन का हाल
कांग्रेस ने इन उम्मीदवारों की घोषणा की—
- कुशीनगर से श्यामरती देवी
- रामकोला से शंभू चौधरी
- अतरौलिया से रमेश दूबे
- दीदारगंज से अवधेश कुमार सिंह
- बलिया नगर से ओमप्रकाश तिवारी
- चुनार से सीमा देवी
- रॉबर्ट्सगंज से कमलेश ओझा
- भदोही से वसीम अंसारी
- वाराणसी कैंट से राजेश मिश्रा
- वाराणसी दक्षिण से मुदिता कपूर
- वाराणसी उत्तर से गुलराणा तबस्सुम
- शिवपुर से गिरीश पांडेय
- चाकिया सुरक्षित से राम समर राम
- मुगलसराय से चब्बु पटेल
25 रुपए से करियर की शुरुआत करने वाली लता दीदी ने पीछे छोड़ी करोड़ो की संपत्ती
अंतिम चरण के लिए 7 मार्च को मतदान
कांग्रेस ने उम्मीदवारों की जो 9वीं सूची जारी की गई है, वो छठे और सातवें चरण को ध्यान में रखकर की गई है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत इस समय देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव जारी है. सियासी लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होंगे. उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए गुरुवार को 11 जिलों में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा में मतदान कराया गया. जबकि 14 फरवरी को दूसरे चरण के लिए मतदान संपन्न कराया जाना है. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी, चौथे चरण के लिए 23 फरवरी, पांचवे चरण के लिए 27 फरवरी, छठे चरण के लिए 3 मार्च और अंतिम चरण के लिए 7 मार्च को मतदान कराया जाएगा. जबकि प्रदेश में मतगणना 10 मार्च को कराई जाएगी.