कोई गर्मी तो कोई चर्बी निकालने की बात कर रहा है…हम भर्ती निकालने की बात कर रहे हैं: प्रियंका
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रस महासचिव प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. यूपी के रायबरेली में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि कोई कह रहा है कि हम चर्बी निकालेंगे और कोई कह रहा है कि हम गर्मी निकालेंगे। हम कह रहे हैं कि हम भर्ती निकालेंगे, हमें किसी की गर्मी भी नहीं चाहिए और किसी की चर्बी भी नहीं चाहिए. प्रियंका गांधी ने कहा कि किसान परेशान है, नौजवान बेरोजगार पड़ा हुआ है। तमाम परीक्षाएं होती हैं लेकिन नियुक्तियां नहीं होतीं, परीक्षाएं रद्द हो जाती है। पांच साल से सरकार में 12 लाख खाली पद पड़े हैं। योगी जी कहते हैं कि रोजगार देंगे, पांच साल में तो दिए नहीं.
यूपी चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान कल, दांव पर लगी इन नेताओं की प्रतिष्ठा
LIVE: सरेनी, रायबरेली में जनसभा।
उन्नति के संकल्प के साथ#कांग्रेस_आपके_द्वार
https://t.co/T2orjbCpuM— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 19, 2022
CM योगी को शिवपाल का जवाब- 10 मार्च को BJP के सब लोग ठंडे हो जाएंगे
प्रियंका गांधी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि आप जाकर किसी भी नौज़वान से पूछ लीजिए कि आपको रोज़गार मिला है? इन पांच सालों में आपकी ज़िंदगी बेहतर हुई है कि नहीं? मैं दावे के साथ कह सकतीं हूंं कि आपको एक भी ऐसा जवाब नहीं मिलेगा जो कहेगा कि पिछले पांच सालों में मेरी ज़िंदगी बेहतर हुई है. अपने चुनाव लड़ने के सावल पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पे कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मैं सोचती हूं कि हर चीज़ का समय होता है। अभी वह समय आया नहीं है। जब वह समय आएगा तो मैं लडूंगी. सड़कों पर नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के जो बड़े-बड़े विज्ञापन हैं, ये विज्ञापन हज़ारों करोड़ रुपए के हैं। अगर वही पैसे आपको सशक्त करने के लिए इस्तेमाल होते तो कितनी तरक़्की हो जाती: प्रिंयका गांधी वाड्रा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश सरकार आपको सशक्त करने का काम नहीं कर रही है। जब चुनाव आता है तो वह आपके सामने धर्म की बातें शुरू कर देती हैं। वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि इससे आपके ज़ज्बात उभरेंगे। आपको असुरक्षित महसूस कराएंगे.