खत्म होने वाला है UPTET परीक्षा के परिणाम का इंतजार, 25 फरवरी को आ सकता है रिज़ल्ट

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जल्दी सामने आने वाला है जिससे उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिख कर देगा उम्मीद लगाए जा रहे हैं कि आज से 2 दिन बाद यानी कि 25 फरवरी को (UPTET) का रिजल्ट आ जाएगा हालांकि रिजल्ट के आने का समय अभी तक तय नहीं किया गया है ऐसे में उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली यूपीटीईटी (UPTET) परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवारों को यह सलाह दी जा रही है कृपया ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट चेक करते हैं जिनसे उन्हें सही समय पर इसकी जानकारी मिल सके इसके अलावा नतीजे जारी होने के बाद ही आएंगे और चाहे तो नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट देख सकते हैं…
इसके लिए उम्मीदवार को सबसे पहले उत्तर प्रदेश टीईटी (UPTET) रिजल्ट चेक करने के लिए यूपीबीईबी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध यूपीटीईटी (UPTET) 2021 रिजल्ट पर लिंक पर क्लिक करना होगा और लॉगइन क्रैडेंशियल्स एंटर करने होंगे इसके बाद उम्मीदवार अपना यूपीटीईटी 2021 परिणाम देख सकेंगे और सभी विवरण भी देख पाएंगे उम्मीदवार चाहे तो उसे डाउनलोड कर के और इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए भी रख सकते हैं।
आपको बता दें यूपीटीईटी (UPTET) 2021 के लिए कुल 21 लाख 65 हजार 179 में द्वारों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से प्राथमिक स्तर पर 12,91,627 अभ्यर्थी और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 8,73,552 अभ्यर्थी शामिल हुए थे इसके अलावा प्राथमिक स्तर के परीक्षा में कुल 10,73,302 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी इस तरह लोअर प्रायमरी लेवल पर 7,48,810 उम्मीदवार उपस्थित रहे वहीं परीक्षा परिणाम से जुड़ी जानकारी के लिए अभ्यर्थी अधिकारी वेबसाइट पर विशेष कर सकते हैं।
UPBEB की ओर से यूपीटीईटी परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित हुई थी इससे पहले परीक्षा 28 नवंबर 2021 को निर्धारित होनी थी लेकिन कथित पेपर लीक हो जाने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था उसके बाद यूपीटीईटी 2021 की आंसर-की को 27 जनवरी 2022 को जारी किया गया था और उम्मीदवारों को 1 फरवरी तक आपत्तियां उठाने की अनुमति भी दी गई थी।

Exit mobile version