फ्री में देखि‍ये दुनिया का 7वां अजूबा, आगरा के ताजमहल में इन तीनों में नहीं लेनी पड़ेगी एंट्री फीस

नेशनल डेस्‍क। पांचवें मुगल बादशाह शाहजहां के 367वें ‘उर्स’ के मौके पर टूरिस्‍ट 27 फरवरी से 1 मार्च तक ताजमहल में मुफ्त में प्रवेश कर सकते हैं। यह सुविधा हर साल यहां आने वाले टूरि‍स्‍ट को दिया जाता है। 27 और 28 फरवरी को दोपहर 2 बजे से सूर्यास्त तक दर्शनार्थियों को प्रवेश की अनुमति होगी और 1 मार्च को सूर्योदय से सूर्यास्त तक फ्री में एंट्री होगी।

इन तीन दिनों में एंट्री होगी फ्री
एएसआई (आगरा सर्किल) के अधीक्षण पुरातत्वविद् राज कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि’ताजमहल में शाहजहां के वार्षिक उर्स के अवसर पर 27, 28 और एक मार्च को पर्यटकों के लिए एंट्री फ्री होगी। उन्होंने कहा कि हम तीनों दिन में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।

उर्स पर यह रस्‍में अदा की जाएंगी
स्वीकृत टूरिस्ट गाइड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शमसुद्दीन खान ने तीन दिवसीय उर्स के मौके पर कहा, ”चदर पोशी’, ‘चप्पल’, ‘गुसुल’, ‘कुल’ जैसे विभिन्न रस्में अदा की जाएंगी। पर्यटक गाइड शकील रफीक ने कहा कि यह एक वर्ष में केवल एक समय है जब आगंतुकों को शाहजहां और उनकी पत्नी मुमताज की मूल कब्रों को देखने के लिए तहखाने में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है।

वैसे कितने रुपए का होता है टिकट
ताजमहल शुक्रवार को बंद होता है। बाकी दिनों में वीक डेज में ताजमहल को देखने के लिए 50 रुपए का भुगतान करना होता है। वहीं विदेशी और एनआरआई पर्यटकों के लिए यही टिकट 1100 रुपए का है। जबकि सार्क और बिम्‍स्‍टेक देशों से आने वाले पर्यटकों के लिए यही टिकट 540 रुपए प्रत‍ि पर्यटक है।

वीकेंड पर बंद रहेगा काजीरंगा नेशनल पार्क
काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में सभी पर्यटक गतिविधियां 26 फरवरी की सुबह से 27 फरवरी की पूर्वाह्न तक पश्चिमी रेंज, बागोरी, काजीरंगा रेंज और कोहोरा में बंद रहेंगी। संभागीय वन अधिकारी ने बताया कि इस दौरान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद यहा का दौरा करेंगे। बुरापहार और अगोराटोली में पर्यटन गतिविधियां हमेशा की तरह खुली रहेंगी।

Exit mobile version