वैलेंटायन डे पर amazon लाया है , Amazon Valentine Day Store .
दिग्गज अमेरिकन मल्टीनैशनल ई-कामर्स कम्पनी Amazon ने वेलेंटाइन्स डे के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए वेलेंटाइन डे स्टोर शुरु कर रहा है। जिसमें सभी ब्रांडेड प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जाएगा। ग्राहक इस स्टोर से बॉम्बे शेविंग कंपनी, कैडबरी, फ्लोरल बे, शाओमी, फॉसिल, रेमंड, वेरो मोडा, लवी, मैक्स फैशन, रिवेर, एचपी, वनप्लस, सैमसंग, कामा आयुर्वेदा, फॉरेस्ट एसेन्शियल्स, मेबलीन, लक्मे, प्लम गुडनेस, रेवलॉन, लेनोवो, सोनी, TCL, LG, Amazfit, Fujifilm, boAt, JBL, eCraft, होम सेंटर, योनेक्स समेत कई ब्रांड्स के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।
अमेजन वैलेंटाइन डे स्टोर एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है, जहां से गिफ्टिंग खरीदे जा सकेंगे। इस स्टोर में iQOO, OnePlus, Samsung, Xiaomi समेत कई दिग्गज स्मार्टफोन डिस्काउंट पर मौजूद हैं।जिसमे Xiaomi 11T Pro 5G भारी छूट के बाद 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।Samsung Galaxy M52 10 हजार रुपये की छूट के बाद 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
वही लैपटॉप्स की बात करे तो ASUS TUF गेमिंग F15 लैपटॉप इसकी कीमत 60,999 रुपये है।इसमें 32GB ड्यूल चैनल DDR4- 2933MHz मेमोरी सपोर्ट दिया गया है। HP Victus AMD Ryzen 5 5600H गेमिंग लैपटॉप को 64,510 रुपये में खरीद पाएंगे। इसमें 16.1 इंच FHD डिस्प्ले और AMD Ryzen 5 5600H प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप 8GB DDR4 रैम सपोर्ट के साथ आएगा।
Smart Speaker की बात करे तो amazon echo dot 3rd generation डिवाइस पर ग्राहकों को 1000 रुपये की छूट मिलेगी। फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिलते हैं और डिस्काउंट के बाद ये मॉडल आप लोगों को 3,499 रुपये में मिल जाएगा।
Amazon अपने ग्राहकों को प्राइम मेंबरशिप पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट पाने का मौका दे रहा है। इसमें 18 से 24 साल के उम्र वाले ग्राहक इस वेलेंटाइन इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं।आपको बता दें कि यह ऑफर पाने के लिए आप अमेजन प्राइम को ज्वाइन करने के 15 दिन के भीतर अपना ऐज वेरिफिकेशन कर सकते हैं। ऐज वेरिफिकेशन के बाद आपको 500 रुपये का अमेजन पे कैशबैक दिया जाएगा।इसके लिए उन्हें प्राइम में साइनअप कर अपने उम्र को वेरिफाई करना होगा और फिर उन्हें 50 प्रतिशत का कैशबैक मिल जाएगा।