मनोरंजन

अभिनेता रणबीर कपूर ने कॉपी किया प्रेमिका आलिया भट्ट का पोज

रणबीर कपूर की प्रेमिका आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है । इस ट्रेलर पर उनके समर्थक काफी रिएक्शन दे रहे हैं । फैंस के साथ-साथ उनके प्रेमी और अभिनेता रणबीर कपूर काफी खुश नजर आए । शुक्रवार को जैसे ही अपकमिंग फ़िल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर रिलीज किया गया, रणबीर कपूर की माँ नीतू कपूर सबसे पहले आलिया की तारीफ करने वालों में से एक थीं । उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, ‘उफ्फ शानदार.’

एक्टर रणबीर कपूर ने उतारी प्रेमिका आलिया भट्ट की नकल
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर रिलीज के बाद रणबीर कपूर को मुम्बई में घूमते नजर आए । उन्होंने इस पर अपना रिएक्शन देते हुए गंगूबाई के स्टाइल में हाथ जोड़कर नमस्ते कहा । गंगूबाई स्टाइल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसे फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है ।

ट्रेलर की हो रही तारीफ
आलिया भट्ट ने अपनी आने वाली फिल्म के ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कैप्शन के साथ शेयर किया है, जिसमें लिखा है- ‘गंगूबाई जिंदाबाद । ट्रेलर में आलिया भट्ट का कैरेक्टर काफी दमदार दिखाया गया हैं । ट्रेलर में अजय देवगन को करीम लाला के लीड रोल में दिख रहे है । अजय ने इससे पहले साल 1999 में आई हम दिल दे चुके सनम में काम किया था ।

25 फरवरी को गंगूबाई काठियावाड़ी सिनेमाघरों में होगी रिलीज
फ़िल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पहले 18 फरवरी को रिलीज होनी थी, लेकिन अब इसको एक हफ्ते के लिए रिलीज टाल दी गई थी । संजय लीला भंसाली की फिल्म का ’72वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में वर्ल्ड प्रीमियर होगा । यह 25 फरवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।

Related Articles

Back to top button