बजाज ग्रुप (Bajaj Group)के पूर्व चेयरमैन उद्योगपति राहुल बजाज (Rahul Bajaj) का आज शनिवार को पुणे में निधन हो गया। वह पिछले कई सालों से लगातार कैंसर बीमारी से जूझ रहे थे हालांकि बजाज ग्रुप की तरफ से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन सोशल मीडिया पर कई लोग लगातार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
राहुल बजाज को 2001 में भारत सरकार द्वारा उद्योग एवं व्यापार क्षेत्र में पदम भूषण (Padam bhushan) से सम्मानित किया गया था ।
उद्योगपति राहुल बजाज का जन्म 10 जून 1938 में महाराष्ट्र (Maharashtra)में हुआ था, वे भारतीय स्वतंत्रता सेनानी जमुना लाल बजाज (Jamuna Lal Bajaj)के पोते थे। बजाज ने अमेरिका में हावर्ड बिजनेस स्कूल (Harward business school), सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली, गवर्नमेंट लॉ कॉलेज (Government Law College) मुंबई और कैथ्रेडल एंड जॉन कॉनन स्कूल में पढ़ाई की। वे साल 2006 से 2010 के बीच में राज्यसभा के सदस्य भी रहे। 80 और 1999 में दो बार राहुल बजाज भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष चुने गए। भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें 2017 में लाइफटाइम अचीवमेंट (Lifetime Achievement) के लिए सीआईआई राष्ट्रपति पुरस्कार भी प्रदान किया।
राहुल बजाज ने पिछले साल 29 अप्रैल को बजाज ऑटो के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था, उनकी बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए उन्हें यह पद छोड़ा। वे 1972 से इस पद पर थे और राहुल बजाज को कंपनी ने चेयरमैन एमिरेट्स की भूमिका दी गई थी। बजाज ऑटो के बोर्ड्स में डायरेक्टर नीरज बजाज कंपनी के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बनाए गए थे। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज (stock exchange)को दिए नोटिस में यह बात कही कि राहुल बजाज ने पिछले 5 दशकों से कंपनी और ग्रुप की अपार सफलता में एक भारी योगदान दिया इसके मद्देनजर कंपनी उन्हें एक मई 2021 से 5 साल के लिए चेयरमैन एमेरिटस बनाने का फैसला किया था।