
डेरा बाबा भूमणशाह (संगर सरिस्तां), सिरसा के परम पूज्य गद्दीनशीन बाबा ब्रह्मदास जी का आज ‘संत कबीर कुटीर’ पर ससम्मान स्वागत कर उनका पावन आशीर्वाद प्राप्त किया।
संतों एवं महापुरुषों का सान्निध्य हमें सदैव समाज सेवा व धर्म के कार्यों में समर्पित रहने की प्रेरणा प्रदान करता है। pic.twitter.com/TZqxOi9E5X
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 7, 2025
CM Nayab Saini ने बाबा ब्रह्मदास जी के योगदान को सराहा और कहा कि उनके आशीर्वाद से हरियाणा प्रदेश की प्रगति और सामाजिक कल्याण में नई ऊर्जा मिलेगी। इस दौरान कई धार्मिक और सामाजिक गणमान्य भी मौजूद रहे।