भारत

BharatPe के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर को कंपनी ने सभी पदों से हटाया ।

भारत पे (BharatPe) के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर और उनकी कंपनी के बीच चल रहा विवाद अब अशनीर के इस्‍तीफे के साथ और भी विवादित रूप लेता जा रहा है। कंपनी ने जानकारी देते हिये बताया की अशनीर ग्रोवर को भारत पे के सभी पदों से हटा दिया है और उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। जिसमें कंपनी में उनकी कुल हिस्‍सेदारी को वापस लेना भी शामिल हो सकती है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि अशनीर ग्रोवर ने आगामी बोर्ड बैठक के लिए दिए गए एजेंडे की जानकारी मिलने के बाद यह इस्तीफा दे दिया है । इस बैठक में अशनीर ग्रोवर के व्‍यवहार को लेकर एक ऑडिट रिपोर्ट दी जानी थी। पेमेंट की दुनिया में ‘भारत पे’ ने कम समय में ही अपनी अलग पहचान बनाई है। यह कम्पनी दुकान के मालिकों को QR कोड के जरिए डिजिटल पेमेंट की इजाजत देती है।

अशनीर ग्रोवर और उनके परिवार के ऊपर कंपनी के पैसों का दुरुपयोग करने का मामला भी शामिल है। कम्पनी का दावा है कि अशनीर ग्रोवर ने कंपनी के अकाउंट्स से कुछ पैसे निकाल लिए है । वही कम्पनी का कहना है की ग्रोवर ने कंपनी के एक्‍सपेंस अकाउंट्स का गलत इस्‍तेमाल किया, ताकि वो खुद कोऔर अधिक अमीर बना सकें।अशनीर ग्रोवर पर लग्‍जरी लाइफ जीने के लिए कंपनी के पैसों का दुरुपयोग का आरोप लगया गया है।

ये भी पढ़ें :WhatsApp ने पिछले महीने 18.58 लाख भारतीय अकाउंट्स को किया बैन ।

आपको बर दे की बीते 1 मार्च की आधी रात से कुछ मिनट पहले अशनीर ग्रोवर को 2 मार्च को शाम 7:30 बजे को आयोजित होने वाली बोर्ड की बैठक के लिए एक ई-मेल मिला। इसके बाद उन्होंने मंगलवार को अपना इस्तीफा दे दिया। भारत पे में अशनीर ग्रोवर की मौजूदा हिस्‍सेदारी 9.5 प्रतिशत है। उनके सहयोगी शाश्वत नाकरानी के पास 7.8 फीसदी की हिस्सेदारी है। निवेशक सिकोइया कैपिटल इंडिया 19.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ भारत पे में सबसे बड़ा शेयरधारक है। इसके बाद Coatue के पास 12.4 प्रतिशत और रिबिट कैपिटल 11 प्रतिशत की हिस्‍सेदारी है।

Related Articles

Back to top button