राज्यदिल्ली

दिल्ली धमाका: आई-20 कार का 11 घंटे का रूट मैप हुआ सामने, जानिए किन रास्तों से गुजरी कार

दिल्ली लाल किले के पास हुए Hyundai i20 धमाके का 11 घंटे का रूट मैप सामने आया। पूरी जांच और सीसीटीवी अपडेट्स पढ़ें।

राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम हुए धमाके ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की जांच में धमाके वाली हुंडई i20 कार का 11 घंटे का रूट मैप सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज और जांच रिपोर्ट के अनुसार, यह कार फरीदाबाद से दिल्ली की सड़कों पर कई जगहों से गुजरती हुई लाल किले के पास धमाके के लिए पहुंची।

आई-20 कार का रूट मैप

जांच में पता चला कि धमाके वाली कार सोमवार सुबह साढ़े 7 बजे फरीदाबाद के एशियन अस्पताल के बाहर सबसे पहले दिखाई दी। इसके बाद सुबह 8:13 बजे कार बदरपुर बॉर्डर पहुंची और टोल पार कर दिल्ली में दाखिल हुई। टोल प्लाजा पर भी कार की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई थीं।

also read:- MCD उपचुनाव: सीएम रेखा गुप्ता ने ‘विकसित और स्वच्छ दिल्ली’ का दिया भरोसा, बिहार से दिल्ली के रिश्ते पर किया जोर

सुबह 8:20 बजे कार ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के पास एक पेट्रोल पंप के नजदीक देखी गई। इसके बाद कार दोपहर 3:19 बजे लाल किले के पास बनी पार्किंग में दाखिल हुई और लगभग तीन घंटे तक वहीं खड़ी रही।

शाम 6:22 बजे कार एक बार फिर पार्किंग से निकाली गई और लाल किले की तरफ बढ़ी। उस समय इलाके में भारी भीड़ थी। केवल 30 मिनट बाद शाम 6:52 बजे कार में जोरदार धमाका हुआ।

धमाके के पीछे कौन है?

पुलिस ने बताया कि धमाके में इस्तेमाल कार का फरीदाबाद में मिले विस्फोटक से कनेक्शन है। माना जा रहा है कि कार में डॉ. उमर यू नबी मौजूद थे, जो फरीदाबाद में हुई छापेमारी के बाद से लापता हैं। फिलहाल कार को कौन चला रहा था और इसमें कौन बैठा था, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

हादसे का ब्योरा

इस हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 25 लोग घायल हैं। घटना के बाद दिल्ली पुलिस, यूपी और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने सभी अहम धार्मिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है।

For English News: http://newz24india.in

Related Articles

Back to top button