अभिनेत्री मुमताज ने लता मंगेशकर की पुरानी यादें साझा की
रविवार सुबह स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने पूरी दुनिया को अलविदा कह दिया. जिसका प्रधानमंत्री से लेकर सभी अभिनेता और लता जी के फैंस को इस खबर से बड़ा ही दुख पहुंचा है. सभी ने शोक प्रकट किया है. वही जब गुजरे जमाने की अभिनेत्री मुमताज को यह जानकारी हुई, तब से उनकी आंखें नम हो गई हैं. उन्होंने लता मंगेशकर के साथ गुजरे कुछ पलों को याद किया जो उनके दिल में सदाबहार रहेंगे.
Read also:newz24india.com/last-moment-in-lata-tais-hospital-hear-fathers-songs-even-after-wearing-earphones-on-ventilator
मुमताज ने बताया कि वह और लता जी वालकेश्वर में एक ही बिल्डिंग में रहती थी. और वह लता जी को तब से जानती हैं जब वह 5 साल की थी. उन्होंने बताया उस दौरान मैं 16 mm के प्रोजेक्टर पर फिल्म देखा करती थी. लता जी यह जानती थी कि मुझे फिल्म देखना पसंद है, इसलिए जब भी वह कोई फिल्म करती थी तो वह मुझे अपने घर बुला लिया करती थी.
Read also:newz24india.com/know-some-unknown-things-related-to-the-life-of-lata-mangeshkar
उन्होंने कहा मुझे याद है कि मैं कई बार उनके घर में ही फिल्म देखते-देखते सो जाती थी. हाल ही में मैं आशा भोंसले से मिली तो मैंने यह बात उनके साथ साझा की. तो उन्होंने कहा कि वह इसे भी याद करती हैं. एक और यादगार पल को याद करते हुए मुमताज ने कहा कि मुझे यह भी याद है कि जब मैं लता जी के घर जाया करती थी, तो वह एक कमरे में घंटों बैठे रियाज किया करती थी.
Read also:newz24india.com/after-all-why-did-lata-mangeshkar-never-get-married-what-do-you-know
मुमताज ने कहा कि जब मैंने सुना कि लता जी की तबीयत खराब है तो मैंने आशा जी को काफी मैसेज भेजें. फिर शनिवार को आशा जी ने मुझे फोन किया और कहा तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है. फिर जब रविवार सुबह मुझे लता जी के निधन की खबर मिली. तब से मेरी आंखें नम है.
मुमताज ने कहा मेरी सबसे प्यारी यादों में से एक शो भी है. जहां लता जी ने अपने टॉप 50 गानों की लिस्ट में मेरे एक गाने (बिंदिया चमकेगी चूड़ी खनकेगी) को अपने पसंदीदा के रूप में प्रदर्शित किया था. मैं गर्व महसूस करती हूं कि उनके पसंदीदा की सूची में एक गीत था जिसमें मुझे दिखाया गया था.