राज्य

UP Election: SP छोड़ BJP में आयीं अपर्णा ने ससुर के छुए पैर, जानें मुलायम ने क्या दिया आशीर्वाद?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ऐन पहले समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं अपर्णा यादव ( Mulayam Singh’s daughter-in-law Aparna Yadav joins BJP )  ने शुक्रवार को अपने ससुर और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. अपर्णा यादव ने मुलायम से मुलाकात की इस तस्वीर को ट्विटर पर साझा किया. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस तस्वीर को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि सपा छोड़कर बीजेपी में गईं अपर्णा को भला मुलायम सिंह ने क्या आशीर्वाद दिया होगा.

 Jharkhand: झारखंड में फिर देखने को मिला नक्सलियों का आतंक, आधी रात को ‘ब्लास्ट’ कर मोबाइल टावर और पुल उड़ाया

हालांकि अपर्णा यादव ने लोगों की जिज्ञासा को शांत करते हुए बताया कि उन्होंने मुलायम सिंह यादव से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया और उन्होंने मुझे सदा खुश रहने का आशीर्वाद दिया है. आपको बता दें कि बुधवार को अपर्णा यादव ने दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली थी. अपर्णा के बीजेपी में जाने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रया में कहा था कि नेताजी ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की थी. वहीं, अपर्णा यादव ने अपने जवाब में कहा कि वह परिवार से विमुख होकर कोई बात नहीं कहेंगी. क्योंकि वह मुलायम​ सिंह यादव का आशीर्वाद लेकर आई हैं.

 Parakram Diwas 2022: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर PM ने दी श्रद्धांजलि, प्रतिमा का करेंगे अनावरण

अपर्णा ने पार्टी मुख्यालय में बीजेपी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली थी.

Related Articles

Back to top button