ट्रेंडिंगभारतमनोरंजनस्वास्थ्य

लड़का से बना लड़की के सिर पर कांच से वार कर की गई हत्या, प्रेमी पर जताया गया शक

लखनऊ के मड़ियांव में लड़का से बनी लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही मौके से पहुंची पुलिस ने हत्या के दौरान इस्तेमाल किया गया कांच का कुछ और सामग्री भी जुटाई है. जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है. घटनास्थल पर मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस को लड़की के कथित प्रेमी पर शक है. मड़ियांव थाने की पुलिस ने प्रेमी सआदतगंज  निवासी फैजान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस के अनुसार जोया मड़ियांव के पलटन छावनी निवासी नेम चंद्र यादव के मकान में पिछले ढाई महीने से अपने कथित प्रेमी फैजान के साथ रहती थी. 2 दिन से फोन ना मिलने पर बुधवार दोपहर लड़की के पिता तालकटोरा के राजाजीपुरम में रहने वाले संजीव कुमार सिंह मड़ियांव पहुंचे. और बाहर से ताला बंद देख उन्होंने आशंका जताई. जिससे उन्होंने मकान मालिक को बताया तो उसने ताला खुलवाया. वही बिस्तर पर लड़की का खून से लथपथ शव देखकर पिता बदहवास हालत में हो कर पुलिस को फोन किया. पुलिस को शव के पास से खून से सना कांच का टुकड़ा पड़ा मिला. और एक शराब की खाली बोतल का ढक्कन खुला मिला. जिससे पुलिस को आशंका है कि प्रेमी फैजान और लड़की ने पहले शराब पी, इसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ जिससे आनन-फानन में आकर फैजान ने लड़की की हत्या कर दी. शव से उठ रही दुर्गंध से पुलिस ने अंदाजा लगाया कि सोमवार को ही हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने बताया आरोपी ने लड़की के सिर सिर पर बेरहमी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने फॉरेंसिंग टीम को मौके से बुलाकर जांच की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पति-पत्नी बनकर लिया था कमरा –
मकान मालिक ने पुलिस को बताया लड़की ने केशवपुरम में एक होटल पर खाना खाने के दौरान उससे किराए पर कमरा लेने के बारे में बताया था. होटल मालिक के कहने पर नेमचंद ने लड़की को कमरा किराए पर लिया था. मकान मालिक के मुताबिक लड़की और फैजान उसके पास पति पत्नी बन कर पहुंचे थे.

दिल्ली में ऑपरेशन करवा कर बना था लड़की –
लड़की के पिता संजीव सिंह के मुताबिक 2 साल पहले उनका बेटा आयुष्मान सिंह के नाम से जाना जाता था पिता ने बताया आयुष्मान ने हाई स्कूल तक इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई की और हर वक्त वह मोबाइल फोन पर लगा रहता था मोबाइल पर वीडियो देखने के बाद 2 साल पहले आयुष्मान सिंह ने लड़की बनने की इच्छा जताई काफी मना करने के बाद आयुष्मान दिल्ली चला गया जहां पर उसने ₹70000 देकर सेक्स चेंज करवाया और आयुष्मान से जोया बन गया जिसके बाद उसने परिजनों से रिश्ता तोड़ लिया
घटना की छानबीन करते समय पुलिस को जोया के किन्नर होने का पता चला था जिसकी सच्चाई जानने के लिए पुलिस ने दो समूहों के किन्नरों से बात की दोनों समूहों ने जोया को पहचानने से मना कर दिया एसीपी अलीगंज सैयद अली अब्बास ने सहादत गंज निवासी फैजान को तलाशने की कोशिश की तो फैजान गायब मिला सर्विलांस की मदद से सहसवान की लोकेशन कानपुर में पाई गई है उसके गिरफ्तारी होने के बाद ही हत्या के सच का पता चल सकेगा ए डीसीपी नॉर्थ प्राची सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर फैजान की तलाश की जा रही है

Related Articles

Back to top button