विज्ञान-टेक्नॉलॉजी

एप्पल फैंस के लिए खुशखबरी, बेहद किफायती होगा यह लेटेस्ट आईफोन वैरीएंट…

अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और आप की पहली पसंद एप्पल आईफोन है तो यह खबर आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है क्योंकि एप्पल अपना अपकमिंग स्मार्टफोन आईफोन SE 3 जल्द ही लांच करने की तैयारी में है । आईफोन के इस न्यू मॉडल को आईफोन SE2 (2020) का अपडेट वर्जन माना जा रहा है… सूत्रों से ऐसी जानकारी भी मिल रही है कि Apple अपने स्प्रिंग लॉन्च इवेंट में IPhone SE 3 को लॉन्च कर सकता है। सुनने में आ रहा है कि कंपनी ने टेस्टिंग के लिए भारत में 3 नए आईफोन मॉडल्स को इंपोर्ट भी कर दिया है इसके साथ ही 2 नए आईपैड मॉडल भी इंपोर्ट किए गए। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अपने अपकमिंग इवेंट में इनको लॉन्च कर दें । हालांकि नेक्स्ट जनरेशन के 5G कनेक्टिविटी की पेशकश करते हुए IPhone SE 3 में आपको पिछले फोन जैसे कुछ स्पेसिफिकेशंस देखने को मिल सकते हैं फिलहाल Aplle ने आधिकारिक तौर पर स्मार्टफोन की घोषणा नहीं की है । फोन लांच से जुड़े हुए कुछ करीबी लोगों का हवाला देते हुए एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि Apple ने टेस्टिंग के लिए देश में 3 नए आईफोन मॉडल्स A2595, A2783 और A2784 को इंपोर्ट कर दिया है बात करें IPhone SE 3 मॉडल की कीमत की तो कंपनी ने मॉडल नंबर A2588 और A2589 के साथ दो नए आईपैड मॉडल भी भारत में भेजें है। रिपोर्ट की माने तो IPhone SE 3 की कीमत लगभग $300 (करीब ₹22500) हो सकती है जबकि टैब की कीमत $500 (तकरीबन ₹37400) से लेकर $700 (करीब ₹52400) के बीच मानी जा रही है। पिछली रिपोर्टों को देखें तो यही पता चलता है कि Apple के अपकमिंग IPhone SE 3 मॉडल में पुराने आईफोन se2 स्मार्टफोन की जैसी डिजाइन देखने को मिलेगी हालांकि इसमें यूजर उसको 5G कनेक्टिविटी के सपोर्ट का स्पेशल फीचर मिलने वाला है यह एप्पल के A15 बायोनिक चिप को सपोर्ट करता है जिसे 3GB रैम के साथ जोड़ा गया है अपकमिंग IPhone SE 3 मॉडल के हालिया रिपोर्टों से सुझाव दिया है कि फोन एप्पल के हाई एंड आईफोन मॉडल्स के जैसे डिजाइन में ही मिलने वाला है । लेकिन हाल में आई रिपोर्टों से यह पता चलता है कि यह बदलाव इस साल के बजट आईफोन का हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा एप्पल Apple A15 बायोनिक चिप और 5G कनेक्टिविटी के साथ एक नया आईपैड Air को 5th जेनरेशन मॉडल लॉन्च कर सकती है । साथ ही कंपनी m1 प्रो m1 मैक्स चिप्स के साथ अपने M1 मैक मिनी के अपडेटेड वर्जन को भी लांच करने की तैयारी में है, दावा किया गया था कि Apple के आईमैक प्रो को कंपनी के स्प्रिंग लॉन्च इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है । फिलहाल यह इवेंट अप्रैल में होने वाला है

Related Articles

Back to top button
Share This
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks