CM Bhajanalal Sharma ने जयपुर शहर में रैन बसेरे का किया निरीक्षण

CM Bhajanalal Sharma ने जयपुर शहर में रैन बसेरे का किया निरीक्षण- अधिकारियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, मुख्यमंत्री ने निराश्रितों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल बांटे

CM Bhajanalal Sharma ने देर रात को जयपुर शहर में जरूरतमंद एवं निराश्रितों के लिए अल्बर्ट हॉल के नजदीक संचालित रैन बसेरे में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जयपुर शहर में संचालित समस्त रैन बसेरों में विश्राम करने एवं शयन की आवश्यकता से रूकने वाले जरूरतमंदों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने रैन बसेरों में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखने एवं एंट्री रजिस्टर को अच्छे से मेंटेन करने के निर्देश दिए।
श्री शर्मा ने जेएलएन मार्ग पर सड़क किनारे रह रहे निराश्रित लोगों एवं दिव्यांगजन को सर्दी से बचाव के लिए कंबलों का वितरण किया। उन्होंने सभी से आत्मीयता से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम भी पूछी और राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहयोग देने के लिए उन्हें आश्वस्त भी किया।
इस अवसर पर नगर निगम ग्रेटर उप महापौर श्री पुनीत कर्णावट सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।
Source: https://dipr.rajasthan.gov.in
Exit mobile version