क्या भारत में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, एक दिन में 488 की मौत

कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट के भले ही दावे किए जा रहे हों, लेकिन संक्रमण की रफ्तार अभी थमती नजर नहीं आ रही है. यही वजह है कि कोरोना केसों का ग्राफ हर रोज बढ़ता नजर आ रहा है. भारत में शनिवार को पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 3,37,704 नए मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की एक रिपोर्ट में बताया गया कि बीते 24 घंटे में कुल 488 मौतें हुई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,88,884 हो गई. सक्रिय केसों की अगर बात करें तो देश में फिलहाल कोरोना के 21,13,365 सक्रिय मामले है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो यहां 24 घण्टे में कोरोना वायरस के 11,486 केस सामने आए हैं, जबकि कोरोना के 16.36 प्रतिशत संक्रमण दर बनी हुई है. 24 घण्टे में 45 मरीजों की मौत, 5 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौत, 5 जून को हुई थी 68 मौत.

 UP Assembly Election 2022: दूसरे चरण के 51 उम्मींदवारों की BSP ने जारी की सूची

भारत में एक दिन में कुल 19,60,954 टेस्ट

वहीं, देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 10,050 हो गई है, जो कल से 3.69 प्रतिशत ज्यादा है. जबकि बीते 24 घंटे में 2,42,676 मरीजों के ठीक होने से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 3,63,01,482 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार भारत में एक दिन में कुल 19,60,954 टेस्ट किए गए. आपको बता दें कि देश में अब तक 71.34 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं.

 Punjab Assembly Election: ‘आप’ पार्टी के नेता भगवंत मान ने मौजूदा सीएम चन्नी को दी चुनौती, बोले -धुरी विधानसभा सीट से उतरकर दिखाएं चन्नी

एक दिन में लोगों को 67 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी

सरकारी आंकड़े के अनुसा देश में बीते एक दिन में लोगों को 67 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी गई. इसी के साथ भारत का कोरोना वैक्सीनेशन कवरेज शनिवार सुबह तक 161.16 करोड़ तक पहुंच गया है.

Exit mobile version