भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,35,532 नए मामले सामने आए और 871 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार कोरोना की वजह से बीते एक दिन में 871 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से मौतों की संख्या बढ़कर 4,93,198 हो गई है. वहीं, अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Coronavirus in Delhi Today) की रफ्तार में फिर एकबार उछाल देखने को मिला है. यहां बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण (Corona Cases in Delhi Update) के 4483 नए मामले सामने मिले हैं.
कोरोना वायरस की वजह से 28 लोगों की मौत
दिल्ली में इसके साथ ही कोरोना वायरस की वजह से 28 लोगों की मौत हुई है. जबकि एक दिन पहले शुक्रवार को कुल 25 लोगों की मौत हुई थी. हालांकि राहत पहुंचाने वाली बात यह है कि दिल्ली में ओमिक्रॉन संकट के बीच लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट जारी है. आंकड़ों पर अगर गौर करें तो दिल्ली में संक्रमण दर 8.60 प्रतिशत थी. जबकि आज शनिवार को संक्रमण दर 7.41 पर पहुंच गई है. जबकि अब कुल एक्टिव केसे 24800 हो गए हैं.
देश में कुल 20,04,333 सक्रिय मामले
वहीं, कोरोना मामलों में आ रही गिरावट को देखते हुए सरकार धीरे धीरे सख्तियों में ढील बरतती जा रही है. सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार दिल्ली में होने वाली शादियों में शामिल होने वालों की संख्या को बढ़ाकर 200 कर दिया है. जबकि इससे पहले यह संख्या केवल 20 तक ही सीमित थी. दिल्ली में अब रेस्टोरेंट भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं. इसके साथ ही दिल्ली की सरकार स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थाओं के खोलने पर भी विचार कर रही है. देश में कुल 20,04,333 सक्रिय मामले हैं। पॉजिटिविटी रेट 4.91 प्रतिशत है. बीते 24 घंटों में 3,35,939 मरीजों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,83,60,710 हो गई है. भारत में रिकवरी रेट 93.89 प्रतिशत है। देशभर में कुल 17,59,434 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 72.57 करोड़ हो गई है.