International Gita Mahotsav : सूत व कॉटन के धागे से बनी दरी व मेट के महोत्सव मे बढ़ रहे है चाहवान
International Gita Mahotsav-2024 में हर वर्ष की तरह इस वर्ष चंडीगढ की रहने वाली सुदेश सौंलकी भी सूत व कॉटन धागे से बनी दरी, मेट, कालीन इत्यादि सूत धागे से बनी कई वैरायटीं लेकर आई है। सुदेश ने बताया कि ब्रह्मसरोवर के तट पर सरस और क्राफ्ट मेले मे स्टॉल नम्बर 462 पर सुत धागे से बनी बहुत ही अच्छी क्वालिटी की चीजें मिल रही है।
सुदेश ने बताया कि वे हर वर्ष International Gita Mahotsav में भाग लेने के लिए आते है। यह कार्य पिछले कई वर्ष से कर रहे हैं, इस कार्य में उनके परिवार के सभी सदस्य मिलकर कार्य करते है। उनकी स्टॉल पर कम से कम 50 रूपए से लेकर 3500 रूपए तक के सूती धागे से बना सामान हैं। जो सामान वह बेच रही है, उनका हल्का सा भी रंग नहीं उतरता है। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि उनके कांउटर पर जितना भी सामान है वह सभी हाथों से बनाया गया हैं। उन्होंने बताया कि मशीनों के मुकाबले इस काम में मेहनत के साथ साथ समय भी ज्यादा लगता है।
सुदेश ने बताया कि वह International Gita Mahotsav कुरूक्षेत्र के अलावा देश विभिन्न राज्यों राजस्थान, उतर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब सहित कई प्रदेशों में लगने वाले बड़े मेलों में वे जाते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि मेरी स्टॉल नम्बर 462 पर आएगा, वह ग्राहक हर साल मेरा इन्तजार करेगा। कहना गलत नहीं होगा कि लोगों की पंसद सूती धागे से बने सामान की पूरी मांग हो रही है। इस स्थान पर आकर उन्हें आध्यात्मिकता का अनुभव भी होता है, क्योंकि देश के दूसरे पवित्र स्थलों में कुरूक्षेत्र की धरा को बहुत ही पवित्र स्थल माना गया है। उन्होंने हरियाणा सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें पवित्र स्थल पर उन्हें अपने उत्पाद बेचने का बहुत सुनहरा अवसर प्रदान किया है।