बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता राहुल रॉय का आज 54 वां जन्मदिन है. इन्होंने बॉलीवुड के करियर में बहुत नाम कमाया. और अपनी पहली फिल्म से ही राहुल सुपरस्टार बन गए थे. लेकिन एक बुरा वक्त ऐसा आया जब उन्हें कोई बड़ी फिल्म ऑफर नहीं कर रहा था. आइए आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ अनसुने किस्से….
राहुल रॉय की मां इंदिरा रॉय फैशन मैगजीन में एक कॉलमिस्ट थीं और पिता दीपक राय एक बिजनेसमैन थे. साल 1980 में एक दिन राहुल की मां के आर्टिकल से प्रभावित होकर महेश भट्ट ने उनके साथ एक मीटिंग अरेंज की. उन दिनों राहुल मॉडलिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए बिजी थे. मीटिंग में जब मां ने अपने बेटे की तस्वीरें महेश भट्ट को दिखाई तो वह काफी खुश हुए और उन्होंने राहुल रॉय को अपनी फिल्म में लेने का मन बना लिया था.
राहुल की पहली फिल्म ‘आशिकी’ सुपरहिट रही –
राहुल रॉय की पहली फिल्म आशिकी इतनी ज्यादा सुपरहिट रही, कि 6 महीने तक हाउसफुल चलती रही. हालांकि इस फिल्म के बाद राहुल के पास कोई भी अच्छा ऑफर नहीं आया. लेकिन एक समय ऐसा आया जब उनके पास एक साथ 60 फिल्मों का ऑफर आया. सभी फिल्मों की शूटिंग समय पर हो जाए इसके लिए राहुल एक दिन में तीन – तीन बार शूटिंग किया करते थे. लेकिन मैनेज नहीं कर पाने की वजह से उन्होंने 21 प्रोड्यूसर्स के पैसे वापस कर दिए और फिल्म से अपना नाम विड्रॉ करवा लिया.
कुछ समय बाद राहुल की बैक टू बैक फिल्में – फिर तेरी याद आई, जानम, सपने साजन के, गुमराह, और मझदार आदि रिलीज हुई लेकिन इनमें से एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई.
बिग बॉस के विनर रह चुके हैं राहुल –
राहुल ने कई भोजपुरी फिल्मों का भी निर्देशन किया, लेकिन वहां भी सफलता नहीं मिली. अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे अभिनेता राहुल साल 2006 में रियलिटी शो बिग बॉस में शामिल हुए. इस शो में उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला और शो के विनर बने. लेकिन फिल्मों में वापसी नहीं कर पाए. इसलिए राहुल ने बॉलीवुड से दूरी बना ली और राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई. साल 2017 में राहुल रॉय ने भाजपा ज्वाइन कर ली.