ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही फिल्म गहराइयां में सिद्धांत चतुर्वेदी घबरा गए….
शकुन बत्रा द्वारा डायरेक्ट की हुई फिल्म ‘गहराइयां’ 11 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है’ जिसमें दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा हैं. इस फिल्म में जो बात दर्शकों को अपनी और सबसे ज्यादा आकर्षित कर रही है, वह दीपिका और सिद्धांत का रोमांटिक सीन है. हालांकि सिद्धांत ने यह बात खुद बताई कि वह दीपिका के साथ इस इंटीमेट सीन को करते समय कितना घबरा गए थे.
ऐक्टर सिद्धांत ने बताया जब मुझे इस फिल्म में यह सीन करने का मौका मिला, तो मैंने सोचा कि वाओ, मैं दीपिका के साथ रोमांस करने जा रहा हूं. जिन्होंने शाहरुख खान, रणवीर सिंह, रणवीर कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है. और इस फिल्म को करने के बाद मैं नहीं चाहता कि लोग मुझे लेकर यह बात बनाएं कि मैं नहीं कर पाया. उन्होंने कहा डायरेक्टर शकुन ने मुझे इस फिल्म की कहानी सुनाई तो मैं उनके साथ काम करने के लिए बेहद उत्सुक था. इसलिए मैंने तुरंत यह फिल्म करने के लिए हां कर दी.
Read also:newz24india.com/nora-fatehi-entered-instagram-again-know-the-reason-for-deleting-the-account
यह सभी जानते थे कि इस फिल्म में इंटिमेट सीन्स है लेकिन यह किसी को नहीं पता कि वह किस हद तक हैं. क्योंकि स्क्रिप्ट में इस बात का बिल्कुल भी जिक्र नहीं किया गया था. एक्टर सिद्धांत ने बताया कि जब उन्होंने सेट पर इंटिमेसी डायरेक्टर्स को देखा तो वह घबरा गया कि आखिर ऐसा क्या है पिक्चर में,, जो इंटिमेसी डायरेक्टर की जरूरत पड़ गई. फिर मुझे इस बात का अंदाजा लगा कि डायरेक्टर को इसी तरह का काम पसंद है. उनका इंटीमेट सीन करने का मतलब फिजिकल होना नहीं है, बल्कि इमोशनल है. आपको बता दें की इस फिल्म के पहले एक्टर सिद्धांत फिल्म ‘ली ब्वॉय’ और ‘बंटी बबली 2’ में नजर आए थे.