राज्यराजस्थान

Rajasthan News: राजस्थान आवासन मंडल के संचालक मंडल की 250 वीं बोर्ड बैठक

Rajasthan: नवीनतम आवासीय योजनाओं को मिशन मोड में लागू करें

Rajasthan News: मंडल मुख्यालय में राजस्थान आवासन मंडल के संचालक मंडल की 250 वीं बोर्ड बैठक हुई, जो प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं मंडल अध्यक्ष श्री वैभव गालरिया की अध्यक्षता में हुई। जयपुर के प्रताप नगर योजना में बन रहे माही अपार्टमेंट सेक्टर-23 में एमआईजी-बी के 143 फ्लैटों और समृद्धि अपार्टमेंट में एमआईजी-ए के 96 फ्लैटों की निविदाओं को बैठक में स्वीकृत किया गया. मण्डल की अन्य योजनाओं को भी स्वीकृति दी गई।

संचालक मण्डल से आवासन मण्डल की सभी आवासीय योजनाओं की विकसित भूमि दर की स्वीकृति—

आवासन आयुक्त डाॅ. रश्मि शर्मा ने बताया कि मण्डल की समस्त आवासीय योजनाओं की विकसित भूमि दर वर्ष 2024-25 की अवधि दिनांक 01.07.2024 से 30.06.2025 की एवं शेष अवधि दिनांक 01.01.2024 से 30.06.2024 की संचालक मण्डल की कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई।

नवीनतम घरेलू योजनाओं को मिशन मोड में लागू करें—

अध्यक्ष श्री वैभव गालरिया ने कहा कि मण्डल में चल रही बुधवार निलामी, प्रीमियम सम्पतियों के ऑक्शन और विभिन्न योजनाओं के प्रति आमजन का उत्साह इस बात का प्रमाण है कि आवासन मण्डल आज भी किफायती दरों पर अपने घरों का सपना साकार करने के लिए आमजन की पहली पसंद है और हमें पहली पसंद बने रहने के लिए निरंतर प्रयास करने होंगे। उन्होंने अधिकारियों और अभियंताओं को मिशन मोड में भूमि चिन्हिकरण करने और नवीनतम आवासीय योजनाओं को लागू करने का निर्देश दिया।

सचिव डा. अनिल कुमार पालीवाल, मुख्य नगर नियोजक श्री अनिल माथुर, मुख्य अभियंता श्री टी.एस. मीणा, वित्तीय सलाहकार श्री रोहिताश यादव और सम्पदा प्रबंधक श्री प्रवीण अग्रवाल भी इस बैठक में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button